Maha Kumbh Mela 2025 highlights Updates: महाकुंभ 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस दौरान खुराफात करने वालों के मंसूबों को फेल करने के लिए खास इंतजाम किया गया है. महाकुंभ को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी उत्साह चरम पर है. गंगा यमुना व सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए नेपाल के श्रद्धालु प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महाराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मोबाइल ऐप से मिलेगा उपचार
प्रयागराज : महाकुंभ में स्थित अस्थाई उप चिकित्सालय में मोबाइल ऐप के जरिए मरीजों का इलाज हो रहा है. अस्पताल के नोडल अफसर डॉक्टर सुयश सिंह ने बताया कि यहां आने वाले सभी मरीजों का पूरा ब्यौरा ऐप में फीड किया जाता है जिसके जरिए हम हर एक व्यक्ति का पूरा लेखा-जोखा अपने पास रख पाएंगे. किस व्यक्ति को कौन-कौन सी बीमारियां हैं सारी जानकारी इस ऐप के जरिए मिल सकेंगी. ताकि भविष्य में भी इसका इस्तेमाल मरीजों की सुविधा के लिए किया जा सके.
Mahakumbh 2025 Live Updates: 13 करोड़ रामभक्त पहुंचे अयोध्या
अयोध्या : प्रभु श्रीराम को भव्य व दिव्य महल में रामलला को विराजमान हुए हिंदी कलेंडर के अनुसार कल 1 वर्ष पूरा है. इस दरम्यान 13 करोड़ लोग अयोध्या पहुंचे और अयोध्या एक वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय उत्सव मना रही है. धार्मिक टूरिज्म के लिहाज से अयोध्या देश की सबसे बड़ी टूरिज्म सिटी बन गई. यही नहीं अयोध्या के बाद काशी विश्वनाथ में भी 6 करोड़ लोग दर्शन के लिए पहुंचे थे तो वही तिरुपतिबालाजी की बात करे जो कि आंधप्रदेश में आता है. यहां भी एक साल में 2 करोड़ 55 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में हुआ बड़ा उदासीन अखाड़ा का प्रवेश
महाकुंभ नगर : संगम की रेती पर लगे आस्था के महाकुंभ में बड़ा उदासीन अखाड़ा भी रविवार को छावनी प्रवेश शोभायात्रा के जरिए पहुंच गया है। हजारों की संख्या में संत महत्मा और नागा सन्यासी शोभायात्रा में शामिल हुए। हांथी, घोड़े, ऊंट, पालकी और रथों पर चांदी के हौदे पर सवार होकर बड़ा उदासीन अखाड़े के संत महाकुंभ छावनी में पहुंचे।
Mahakumbh 2025 Live Updates: धर्मं संसद से पहले हुई एक मिनी धर्म संसद
महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 से पहले एक मिनी धर्म संसद हुई. इसमें चर्चा की गई कि वक़्फ़ जैसे माफिया संतों पर संकट बन रहे हैं. अब तक आपने वक़्फ़ बोर्ड पर जमीन कब्जाने के आरोप सुने होंंगे पर पहली बार वक़्फ़ बोर्ड ने गलत आरोप लगाए हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम क्षेत्र हर आपात स्थिति से निपटने को तैयार जवान
महाकुंभनगर : महाकुंभ 2025 में हर एक तीर्थ यात्री की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है. अगर संगम क्षेत्र कोई आपातस्थिति आती है तो पानी में ही उपचार देने के लिए वाटर एंबुलेंस की तैनाती की गई है. यानी पानी में भी किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए डॉक्टर तैनात रहेगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को डूबने से बचाएगी वाटर एंबुलेंस
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में पहली बार वॉटर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. इसके जरिए पानी में NDRF प्राथमिक उपचार देगी. पानी में सायरन बजाती वॉटर एंबुलेंस श्रद्धालुओं को डूबने से भी बचाएगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: बड़ा उदासीन अखाड़ा का छावनी प्रवेश आज
महाकुंभ नगर : बड़ा उदासीन अखाड़ा आज महाकुंभ शिविर में प्रवेश कर रहा है. छावनी प्रवेश शोभायात्रा के जरिए बड़ा उदासीन अखाड़ा महाकुंभ में प्रवेश करेगा. कीडगंज स्थित आश्रम से बड़ा उदासीन अखाड़ा महाकुंभ क्षेत्र के लिए रवाना हो गया है. पांच राज्यों से बुलाए गए बैंड बड़ा उदासीन अखाड़े की छावनी प्रवेश शोभायात्रा के आकर्षण होंगे. संत, महंत, महामंडलेश्वर और नागा सन्यासी रथ और पालकी में सवार होकर महाकुंभ छावनी के लिए रवाना बड़ा उदासीन के साथ महाकुंभ में सभी 13 अखाड़ों की मौजूदगी हो जाएगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: पौष पूर्णिमा स्नान से महाकुंभ का आगाज
महाकुंभ नगर : पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से महाकुंभ 2025 का आगाज हो रहा है. महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को समापन होगा. पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा तक त्रिवेणी के तट पर कल्पवास होगा, एक महीने तक करीब 20 लाख श्रद्धालु संगम की रेती पर कल्पवास करेंगे. 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व को पहला शाही यानी अमृत स्नान, 29 जनवरी मौनी अमावस्या पर्व पर दूसरा अमृत स्नान, 3 फरवरी को बसंत पंचमी को तीसरा अमृत स्नान होगा, सभी 13 अखाड़ों के साधु संत अमृत स्नान में शामिल होते हैं, अमृत स्नान के बाद अखाड़े महाकुंभ से अपने अपने मुख्यालयों के लिए रवाना हो जाएंगे.
Mahakumbh Live Updates: 13 साल की साध्वी और उनके गुरु जूना अखाड़े से निष्कासित
जूना अखाड़े ने नियम तोड़कर 13 साल की नाबालिग साध्वी गौरी गिरि को शामिल करने पर कड़ा कदम उठाया है. आमसभा की बैठक में उन्हें और उनके गुरु कौशल गिरि को निष्कासित कर दिया गया. नाबालिग को माता-पिता को सौंपकर दोनों को महाकुंभ से बाहर जाने का आदेश दिया गया है.
Mahakumbh Live Updates: कल्पवास का महत्व
शास्त्रों में माघ महीने में प्रयाग में कल्पवास का विशेष महत्व बताया गया है, जो पूरे माघ मास तक चलता है. कल्पवासियों के लिए महाकुंभ में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, भंडारा, टेंट, सुरक्षा और बिजली की पुख्ता व्यवस्था की गई है. इस दौरान कल्पवास में प्रतिदिन 20 से 25 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. 13 जनवरी से कल्पवास का आरंभ होगा, इस दिन कल्पवासी यहां साधू संन्यासियों के साथ पूरे एक महीने तक का संकल्प लेंगे. जो एक महीने तक चलेगा.
Mahakumbh Live Updates: अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय सीमाओं पर 24 घंटे चेकपोस्ट तैनात
शहर और देहात क्षेत्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. ये चेकपोस्ट शिफ्टवार 24 घंटे तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. मप्र सीमा पर कोरांव, शंकरगढ़ और खीरी में 13 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जबकि एयरपोर्ट, मऊआइमा, फूलपुर, हंडिया और मेजा में 15 अंतरजनपदीय चेकपोस्ट बनाए गए हैं. इन चेकपोस्टों का उद्देश्य सीमा पार करने वाली गतिविधियों पर नजर रखना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में सुरक्षा
महाकुंभ में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दो बख्तरबंद वाहन लगातार अलग-अलग रूटों पर गश्त कर रहे हैं. डीसीपी के अनुसार, मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले छह प्रमुख रास्तों पर दो-दो घंटे के लिए पुलिसकर्मियों की गश्त ड्यूटी लगाई गई है. यह कदम श्रद्धालुओं और शहरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए उठाया गया है,
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में कड़ी सुरक्षा के बीच तैयारियां पूरी, 2,000 जवान तैनात
महाकुंभ मेले की शुरुआत में सिर्फ एक दिन शेष है, और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर के 278 प्वाइंटों पर दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रमुख प्रवेश द्वारों और शहर के 12 मुख्य स्थानों पर सुरक्षा के मोर्चे बनाए गए हैं. इसके साथ ही, निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रशासन ने यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं की विशेष योजनाएं बनाई हैं ताकि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बाबा रामदेव का बड़ा बयान, सुरक्षा और एकता पर जोर
बाबा रामदेव ने वक्फ बोर्ड के दावों पर कड़ा पलटवार करते हुए महाकुंभ की पवित्रता और राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि बताया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की भूमिका को 'महायोगी' के रूप में सराहा और महाकुंभ को धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बताया.
Mahakumbh Live Updates: संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग
महाकुंभ मेले की सुरक्षा के तहत पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी निगरानी कर रही है. पांटून पुलों और मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: ई-रिक्शा का किराया
प्रयागराज महाकुंभ में आज से चार दिन तक गाड़ियों की नो एंट्री होगी साथ ही ऑटो और ई-रिक्शा का किराया प्रति व्यक्ति 10 रुपए एक किमी पर निर्धारित किया गया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में आज से चार दिन तक गाड़ियों की नो एंट्री
महाकुंभ की शुरुआत कल से यानी 13 जनवरी से होने वाली है जिसे लेकर आज एक बड़ा फैसला लिया गया है. मेले में आज से चार दिन तक गाड़ियों के प्रवेश को रोका गया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सात मार्गों पर सुरक्षा कवच
डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है जिसमें महाकुंभ को लेकर अभेद सुरक्षा कवच बनाया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. प्रयागराज को जोड़ने वाले सात मार्गों पर सुरक्षा कवच बनाया गया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में एंट्री के लिए 7 मुख्य रास्ते
प्रयागराज में एंट्री के लिए 7 मुख्य रास्ते हैं, बस और निजी गाड़ियों से आए लोग इन्हीं रास्तों से संगम पहुंच पाएंगे. कुल 6 राजसी स्नान (शाही स्नान) हैं जिनमें मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी जैसे त्योहार वाले दिन शामिल हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: न झुके..न झुकेंगे..धर्मपथ पर बढ़ेंगे!
न झुके..न झुकेंगे..धर्मपथ पर बढ़ेंगे!
महाकुंभ में योगी का 'पुष्पा अवतार'!
सनातन के 'रक्षक'..योगी रियल 'पुष्पा'!
महाकुंभ के सतों का दावा#MahakumbhMela2025 #CMYogi #PrayagrajMahakumbh #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/t87TxsKzr1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का धर्म, विज्ञान और आध्यात्मिक पुराण!
महाकुंभ का धर्म, विज्ञान और आध्यात्मिक पुराण!
संगम तट पर महाकुंभ की पौराणिक रहस्यगाथा
वैदिक काल से कैसे दिव्य होता गया 'मानव मेला'? #zeeupuk #MahakumbhMela2025 #MahaKumbhCalling pic.twitter.com/1wT861aOD8— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में शहीदों को नमन
महाकुंभ में शहीदों को नमन
400 से अधिक परिवार होंगे शामिल
शहीदों को किया जाएगा याद
शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
108 हवन कुंड किया जा रहा तैयार #zeeupuk #UPNews #MahaKumbh #PrayagrajMahakumbh @shukladeepali15 @Mohamma42453689 pic.twitter.com/31mUsnBLvb— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम की ओर जाने वाली सड़कें सील
संगम की ओर जाने वाली सड़कों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही जिनके पास गाड़ियों के पास हैं, सिर्फ उन्हीं को अंदर जाने दिया जाएगा और मेला क्षेत्र से बाकी गाड़ियों को बाहर निकाला जा रहा है. लगातार संगम क्षेत्र की ओर श्रद्धालु आगे बढ़ रहे हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: बहराइच से बड़ी खबर
महाकुंभ के चलते हाईलेवल बैठक
भारत-नेपाल सीमा पर बैठक
आपसी सहयोग और सुरक्षा को लेकर की चर्चा
Mahakumbh 2025 Live Updates: चंदौली से बड़ी खबर
महाकुंभ को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान
DDU जंक्शन पर चलाया चेकिंग अभियान
SSP के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
आज बड़ा उदासीन अखाड़े का छावनी प्रवेश
कीडगंज आश्रम से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
रथों पर सवार होकर निकलेंगे साधु-संत
5 राज्यों के बैंड होंगे आकर्षण का केंद्र #MahakumbhMela2025 #MahaKumbh #mahakumbh2025prayagraj #ZeeUPUK… pic.twitter.com/peY4YmIDZt— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: योगी को धमकाया..अब पकड़ में आया
योगी को धमकाया..अब पकड़ में आया
बवाल का स्क्रिप्ट राइटर गिरफ्तार
महाकुंभ में 'सिर तन से जुदा' की धमकी #MahakumbhMela2025 #MahaKumbh #CMYogi #Action #ZeeUPUK @shukladeepali15 pic.twitter.com/4rLEP8iT1M— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: 27 जनवरी को होगी सनातन धर्म संसद
27 जनवरी को महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म संसद होगी. जिसमें शंकराचार्य अखाड़ा परिषद बड़े-बड़े धर्माचार्य लाखों करोड़ों लोगों को संबोधित करेंगे. वह सभी धर्माचार्य देश की सनातनी परंपरा की हित के लिए सनातनी परंपराओं को जीवित रखने के लिए उन्हें दूषित होने से बचने के लिए 27 जनवरी को धर्म संसद होने वाली है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में एक महीने चलेगी महापूजा
देश भर से लोग महाकुंभ में आ रहे हैं. प्रयागराज में महीने भर पूजा-पाठ चलेंगे. जिनमें लोग सुख-समृद्धि की कामना करेंगे और एक हनुमत यज्ञ होगा. जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लाने के लिए हवन होने वाला है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में 40 करोड़ हिंदुओं का संगम
सनातन का सबसे बड़ा मेला
प्रयागराज में 40 करोड़ हिंदुओं का संगम
महाकुंभनगर में अखाड़ों के अलग रंग
नव्य, दिव्य और भव्य कुंभ ज़ी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड संग
महाकुंभ महोत्सव...पर मेगाकवरेज#zeeupuk #mahakumbh2025prayagraj #MahakumbhMela2025 @vishals12517801… pic.twitter.com/ztL5KyKrA3— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभनगर...जिस पर देश-दुनिया की नज़र
सज गई संगमनगरी
महाकुंभनगर...जिस पर देश-दुनिया की नज़र
नव्य, दिव्य और भव्य आयोजन...चलो चलें महाकुंभ
महाकुंभ महोत्सव...पर मेगाकवरेज #zeeupuk #mahakumbh2025prayagraj #MahakumbhMela2025 pic.twitter.com/Azf6KbyzBZ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेले की तैयारियों के साथ HMPV पर रहेगी नजर
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों के साथ HMPV पर रहेगी नजर, प्रदेश में पहली बार लागू होने वाली जीरो पावर्टी में गांव के कम से कम 25 ग्रामीणों किया जाएगा लाभान्वित, सरकार के प्राथमिकताओं वाले योजनाओं से मंडल की जनता को आच्छादित कर विंध्याचल मंडल को प्रदेश में बनाएंगे अव्वल
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
आज बड़ा उदासीन अखाड़े का छावनी प्रवेश
कीडगंज आश्रम से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा #zeeupuk #UPNews #MahaKumbh2025 @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/RaDetPMdm5— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ के मद्देनजर बार्डर पर अफसरों की हाईलेबल बैठक
महाकुम्भ और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत और नेपाल के अधिकारियों की एक हाईलेबल मीटिंग का आयोजन रुपईडीहा बार्डर चेकपोस्ट पर किया गया. जहां दोनों देशों के अधिकारियों ने समन्वय मीटिंग कर आपसी सहयोग और सुरक्षा संबंधी तमाम अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के जल-थल-नभ में अभेद्य सुरक्षा
महाकुंभ पर सबसे बड़ी कवरेज
महाकुंभ के जल-थल-नभ में अभेद्य सुरक्षा
आसमान में वायुसेना...जमीन पर सेना
महाकुंभ है तैयार...जवानों का यलगार!#zeeupuk #UPNews #MahaKumbh2025 @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/NobPY9pmzM— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातन के 'रक्षक'...योगी रियल 'पुष्पा'!
सनातन के 'रक्षक'...योगी रियल 'पुष्पा'!
न झुके...न झुकेंगे...धर्मपथ पर बढ़ेंगे!
महाकुंभ में योगी का 'पुष्पा अवतार'!#zeeupuk #UPNews #MahakumbhMela2025 #Prayagraj @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/tvtdOIHAyI— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर नेपाल में उत्साह
महाकुंभ को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी उत्साह चरम पर है. गंगा यमुना व सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए नेपाल के श्रद्धालु प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महाराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं. नेपाल के काठमांडू से साधु संतों और धर्मात्माओं का जत्था सोनौली बॉर्डर पहुंचे. जहां पर राम जानकी मंदिर के महंत के द्वारा इनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. उसके बाद नेपाल से चलकर आए यह श्रद्धालु भजन कीर्तन करने और जलपान के बाद परिवहन विभाग की बसों के द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की सबसे बड़ी कवरेज
महाकुंभ की सबसे बड़ी कवरेज
स्टीव की कमला का कल्पवास!
अरबपति की पत्नी, महाकुंभ की सन्यासी!
महाकुंभ की शक्ति, लॉरेन की भक्ति!#zeeupuk #UPNews #MahaKumbh2025 #Prayagraj @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/LklZENtn10— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 12, 2025
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.