Maha Kumbh Mela 2025 Highlights: तीर्थराज प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद हैं. ऐसे में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. आज प्रयागराज महाकुंभ में अटल अखाड़ा छावनी ने प्रवेश किया. पूरे लाव लश्कर के साथ छावनी प्रवेश शोभायात्रा शुरू हुई. योगी सरकार महाकुंभ स्नान के दौरान पुष्प वर्षा कराएगी. कुंभ स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा. 6 प्रमुख स्नान पर्वों पर योगी सरकार कराएगी पुष्प वर्षा. सीएम योगी ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने महाकुंभ के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP LIVE UPDATE: कानपुर में रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ पकड़ा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. दरोगा ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए महिला से रिश्वत की मांग की थी. टीम ने अकबरपुर थाने में दरोगा से पूछताछ शुरू कर दी है, एफआईआर दर्ज की जाएगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए हाईटेक इंतजाम
संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज़ होने जा रहा है. लाखों श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए यहां पहुंचेंगे. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सस्ते दरों पर राशन
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए विशेष राशन सुविधाएं होगी.मेला क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने सस्ते दरों पर राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: कुल 13 अखाड़े
शैव, वैष्णव और उदासीन पंथ के संन्यासियों के मान्यता प्राप्त 13 अखाड़े हैं. कुंभ या अर्धकुंभ में कुल 13 अखाड़े भाग लेते हैं. प्राचीन काल से ही इन अखाड़ों की स्नान पर्व की परंपरा चली आ रही है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: एआई का इस्तेमाल
इतना ही नही नगर निगम ने पूरे शहर में अलग अलग समस्याओं लाइव ट्रेकिंग के लिए बाकयदा ai टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है. बाइक राइडर्स अपने हेलमेट में कैमरे फिट करके शहर के अलग अलग रुट पर निकल रहे हैं. ताकि समस्याओं के लाइव वीडियो सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंच सके और उसका तुरंत समाधान हो जाये.
Mahakumbh 2025 Live Updates: ट्रैफिक के लिए इंतजाम
निगम के कंट्रोल रूम से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहनों की ट्रैकिंग भी इसके जरिए आसानी से हो सकेगी. इसके अलावा अगर शहर में अगर कही ज्यादा भीड़ जमा हो रही है तो क्राउड मैनेजमेंट करके दूसरा रास्ता तुरंत बनाया जाएगा ताकि भीड़ डाइवर्ट हो सके.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सीसीटीवी से शहर की निगरानी
शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर पर निगम की तरफ से निगरानी हो सकेगी. निगम के कंट्रोलरूम के जरिए कूड़ा उठाने वाले वाहनों की ट्रैकिंग भी यहां से होगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए नगर निगम भी तैयार
प्रयाग राज में कुम्भ के दौरान शहर में लोगों की हर गतिविधि पर नगर निगम की नज़र है. इसके लिए बाकायदा कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें पूरे शहर के कूड़ा प्रबंधन,सड़क के गड्ढे, आवारा पशु,क्राउड मैनेजमेंट,अतिक्रमण, जाम,स्ट्रीट लाइट , पब्लिक शौचालय की सफाई, पार्कों की देखरेख जैसी तमाम दिक्कतों को लाइव मॉनिटरिंग से देखा जा रहा है और उन दिक्कतों को तुरंत दूर किया जा रहा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए रेलवे के खास इंतजाम
उत्तर-मध्य रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम किया है. प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर रेलकर्मी तैनात रहेंगे. रेलकर्मियों की जैकेट पर लगे स्कैनर से यात्री टिकट बुक करा सकेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: हरे जैकेट में कर्मयोगी करेंगे श्रद्धालुओं की मदद
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और महा मेले के लिए पूरी तरह तैयार है. उत्तर मध्य रेलवे टिकटिंग प्रक्रिया को आसान करने के लिए एक विशेष तकनीक का इस्तेमाल करने वाला है. हरे जैकेट पहनकर क्यूआर कोड के जरिए रेलवे कर्मी यात्रियों को यूटीएस ऐप डाउनलोड करवाने में मदद करेंगे और ऐप से बिना लाइन में लगे अपनी अपनी टिकट बुकिंग करवाई जा सकेगी. इससे यात्रियों को तो मदद मिलेगी ही साथ ही भीड़ प्रबंधन में भी मदद मिलेगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से SUPER EXCLUSIVE
महाकुंभ से SUPER EXCLUSIVE
महाकुंभ में साध्वियों की फौज
भगवा को बदनाम किया तो खैर नहीं
संगम तट से महिला साध्वियों की हुंकार #MahaKumbh #Prayagraj #Sangam @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/U3ubGGngGm— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 1, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में जाने वाले भक्त सुनेंगे राम धुन
रायबरेली डिपो से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 49 बसें चलाई जाएगी. अगर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ तो अतिरिक्त बसों का संचालन होगा. इन बसों में यात्री राम धुन सुनते हुए संगम नगरी जाएंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम तीरे सुनिए सुरमाला...
संगम तीरे सुनिए सुरमाला...
महाकुंभ की संगीतमय महिमा
सुर महफिल से महाकुंभ का बखान
संगम किनारे सनातन संगीत #MahaKumbh #Prayagraj #Sagnam @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/BFp5PQLhg6— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 1, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: संन्यासियों के मान्यता प्राप्त कुल 13 अखाड़े
प्रयागराज महाकुंभ-शैव, वैष्णव और उदासीन पंथ के संन्यासियों के मान्यता प्राप्त कुल 13 अखाड़े हैं. कुंभ या अर्धकुंभ में साधु-संतों के कुल 13 अखाड़ों द्वारा भाग लिया जाता है. इन अखाड़ों की प्राचीन काल से ही स्नान पर्व की परंपरा चली आ रही है. कुंभ मेलों में सभी अखाड़े एक साथ स्नान करते हैं, लेकिन नासिक के कुंभ में वैष्णव अखाड़े नासिक में और शैव अखाड़े त्र्यंबकेश्वर में स्नान करते हैं. यह व्यवस्था पेशवा के दौर में कायम की गई जो सन् 1772 से चली आ रही है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए रेलवे का खास इंतजाम
महाकुंभ मेले के लिए रेलवे खास इंतजाम कर रहा है. रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इसमें 560 ट्रेनें रिंग रेल रूट पर चलेगी. जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मुस्लिमों के खिलाफ नया फरमान!
महाकुंभ में मुस्लिमों के लिए दुकान लगाने या कुंभ मेले में जाने पर पाबंदी तो पहले से ही है, लेकिन अब धर्माचार्यों ने कहा है कि जो भी हिन्दू तीर्थयात्री वहां आते हैं, उनकी गाड़ी चलाने वाला भी मुस्लिम नहीं होना चाहिए.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में रखी जाएगी 1220 साल पुरानी पवित्र छड़ी
प्रयागराज महाकुंभ में 1220 साल पुरानी पवित्र छड़ी रखी जाएगी. श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के सैकड़ों महात्मा इसे लेकर हरिद्वार से प्रयागराज पहुंच रहे हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में दुनिया के सबसे बड़े त्रिशूल के होंगे दर्शन
प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को 151 फीट ऊंचे त्रिशूल के दर्शन होंगे. यह त्रिशूल अपने आप में कई मायनों में अनोखा है. खास बात यह है कि तेज भूकंप और कोई दूसरी प्राकृतिक आपदा आने पर भी यह त्रिशूल अपनी जगह पर कायम रहेगा और इसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.
प्रयागराज महाकुंभ पर बड़ी खबर
महाकुंभ में हमले की धमकी दी गई
सोशल मीडिया पर दी गई धमकी
नासिर पठान के नाम से दी गई धमकी #Mahakumbh #Prayagraj #Threat #Socialmedia #Warning #cmyogi #policealert @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/Xv4DNvTq1H— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 1, 2025
महाकुंभ से SUPER EXCLUSIVE
महाकुंभ में साध्वियों का सुरक्षा कवच
संगम तट से महिला साध्वियोंं की हुंकार #MahakumbhCalling #prayagraj #exclusive @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/1Ph3dxYziD— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 1, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए शहर का कायाकल्प
लगभग 200 सड़कों का कार्य पूरा हुआ है. फ्लाईओवर और सड़क के कार्य शामिल हैं. शहर और बस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाने का काम किया है. मेला क्षेत्र में 2 से 3 किलोमीटर पर पार्किंग का कार्य किया गया है. पांटून ब्रिज 30 की संख्या में बनाए गए हैं, 28 पूरी तरह से तैयार हैं.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज- योगी सरकार महाकुंभ स्नान के दौरान कराएगी पुष्प वर्षा
कुंभ स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा
6 प्रमुख स्नान पर्वों पर योगी सरकार कराएगी पुष्प वर्षा
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज- अटल अखाड़ा आज छावनी प्रवेश करेगा
बक्शी बांध से अटल अखाड़ा महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेगा
सुबह 10 बजे पूरे लाव लश्कर के साथ छावनी प्रवेश शोभायात्रा शुरू होगी.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर खुलेआम सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है. अब इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट से महाकुंभ को लेकर आतंकी वारदात करने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाला नासिर पठान है. बता दें कि नासिर पठान के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट में 1 युवक की तस्वीर लगी है, जिसने कंधे पर बैग टांग रखा है। इस अकाउंट से दोपहर 3:14 पर एक पोस्ट हुआ है. इस पोस्ट में एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया है.
आतंकी वारदात करने की धमकी
सोशल मीडिया पर नासिर पठान नामक युवक ने खुलेआम प्रयागराज महाकुंभ में हमले करने संतो और महाकुंभ को लेकर अपशब्द लिखे हैं.कुंभ की बढती भव्यता के बीच कट्टरपंथियों को धमकियां मिल रही है. धमकी को लेकर महाकुंभ पुलिस हाई अलर्ट पर है.महाकुंभ पुलिस ने FIR दर्ज की है. BNS की धारा 351,352 और आईटी की धाराओं में FIR दर्ज हुई है. पुलिस धमकी देने वाले युवक की पहचान और पकड़ में जुटी है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.