Mahakumbh 2025 Highlights Updates: योगी सरकार महाकुंभ के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में गंगाजल पहुंचाएगी. सभी 75 जनपदों में संगम का जल फायर टेंडर पहुंचाएंगे. वहीं प्रयागराज महाकुंभ हादसा मामले में हाईकोर्ट से राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है. न्यायिक आयोग को रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज हो गई है.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Uttarakhand Chamoli Mana village Update: मोली माणा हिमस्खलन में 33 रेस्क्यू
उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा क्षेत्र में हिमस्खलन से 55 मजदूर फंस गए. जिसमें से अब तक 33 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है शेष 22 की तलाश जारी है. आपको बता दे कि 18 यूपी और 16 उत्तराखंड के मजदूर हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
Chamoli Mana Village Update: MI 17 हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू, सीएम धामी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग, चमोली में एवलांच से तबाही, अब तक 32 मजदूरों का हुआ रेस्क्यू, 25 मजदूरों की तलाश जारी
MI 17 हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू
सीएम धामी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग
चमोली में एवलांच से तबाही
अब तक 32 मजदूरों का हुआ रेस्क्यू
25 मजदूरों की तलाश जारी#zeeupuk #uknews #Uttarakhand @pushkardhami @zeeramesh @JpSharmaLive pic.twitter.com/yol1rpy77O— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 28, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से खुला पंचतीर्थ का रास्ता, विंध्याचल, अयोध्या-काशी से नैमिषारण्य तक धार्मिक कॉरिडोर का ऐलान
महाकुंभ से उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी खूब बढ़ावा मिला, महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रदेश में पांच नए कॉरिडोर विकसित जाएंगे ताकि श्रद्धालु प्रमुख धार्मिक स्थलों और नगरों तक आसानी से पहुंच सकें. पढे़ं पूरी खबर...
Mahakumbh 2025 Live Updates: घर बैठे संगम स्नान कराएगी यूपी सरकार
प्रयागराज महाकुंभ में इस वर्ष इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. हालांकि, कई श्रद्धालु किसी न किसी कारणवश इस महाकुंभ में नहीं पहुंच सके. ऐसे ही लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष पहल की है, जिसके तहत संगम का पवित्र जल अब प्रदेशभर में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर....
Uttarakhand Chamoli Mana village Update: माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से अब तक कितने निकाले गए
उत्तराखंड के चमोली में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया है. अभी तक सुरक्षित निकाले गए लोगों की संख्या 33 हो गई है. ग्लेशियर की चपेट में 57 मजूदर आ गए हैं. और मजदूरों की तलाश की जा रही है.
Mahakumbh LIVE updates: संगम का जल घर-घर पहुंचाएगी योगी आदित्यनाथ सरकार
यूपी की जेलों में बंद बंदियों के बाद अब महाकुम्भ के पुण्य स्नान से वंचित प्रदेश की जनता को त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान का अवसर मिला. अग्निशमन विभाग की 300 से अधिक फायर ब्रिगेड टीमें संगम का पावन जल लेकर विभिन्न जलों के लिए रवाना हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के जिला मुख्यालयों में त्रिवेणी का पावन जल पहुंचेगा. अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की मदद से 5 लाख लीटर से अधिक संगम जल की घर घर होगी निशुल्क आपूर्ति होगी.
Kumbh LIVE updates: घर पहुंचेगा संगम का जल
यूपी की जेलों में बंद बंदियों के बाद अब महाकुंभ के पुण्य स्नान से वंचित प्रदेश की जनता को घर बैठे संगम के पवित्र जल में स्नान का मौका मिलेगा.अग्निशमन विभाग की 300 से अधिक फायर ब्रिगेड टीमें त्रिवेणी का पावन जल लेकर जिलों के लिए रवाना हो गईं. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के जिला मुख्यालयों में पहुंचेगा संगम का पावन जल. अग्निशमन विभाग की मदद से 5 लाख लीटर से अधिक जल निशुल्क घर घर पहुंचाया जाएगा.
Maha Kumbh Mela LIVE updates: प्रयागराज से बनेंगे धार्मिक कॉरिडोर, विंध्याचल-नैमिषारण्य और शुक्रतीर्थ तक धार्मिक पर्यटन होगा
प्रयागराज महाकुंभ के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पांच धार्मिक कॉरिडोर को विकसित करेगी. कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रयागराज से इन तीर्थस्थलों की यात्राएं की थीं. प्रयाग-विन्ध्याचल-काशी कॉरिडोर, प्रयाग-अयोध्या-गोरखपुर कॉरिडोर, प्रयागराज-लखनऊ-नैमिषारण्य कॉरिडोर, प्रयागराज-राजापुर-चित्रकूट कॉरिडोर और प्रयागराज-मथुरा-वृंदावन-शुक्रतीर्थ कॉरिडोर.
Uttarakhand Mana Village Glacier Video: चमोली के माणा गांव में कैसे टूटा ग्लेशियर
गढ़वाल सेक्टर के माणा गांव के पास GREF कैंप पर हिमस्खलन हुआ. जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं. अब तक 15 मजदूरों को बचा लिया गया है, जबकि शेष मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. सेना, ITBP, और अन्य बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
Uttarakhand Live Update: चमोली के माणा गांव में फटा ग्लेशियर
उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से एक गंभीर हादसा हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं. अब तक 10 मजदूरों को बचा लिया गया है, जबकि शेष 47 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. सेना, ITBP, और अन्य बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मजदूरों की सुरक्षा की प्रार्थना की है.
मथुरा में दलित बेटियों के साथ मारपीट मामले में पीड़ितों से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद
मथुरा : मथुरा में दलित बेटियों की बारात और दुल्हन के साथ मारपीट के मामले में सांसद चंद्रशेखर आजाद करनावल गांव पहुंचे. जहां चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
झांसी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
झांसी : झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर ओवर ब्रिज पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतकों में दो महिला और दोनों के पति समेत चार लोगों की मौत हो गई.
चमोली में ग्लेशियर फटा, 57 मजदूर दबे
चमोली : बद्रीनाथ धाम में माना गांव के पास ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा हो गया. करीब 57 मजदूर दब गए. इनमें से 47 मजदूरों को बचा लिया गया है. 10 की तलाश जारी है. ये सभी मजदूर बीआरओ के कांटेक्टर में लगे ठेकेदार के बताए जा रहे हैं.
अमेठी पुलिस ने असलहा के साथ एक युवक को पकड़ा
अमेठी: अमेठी पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रामगंज थाना क्षेत्र से एक युवक को पकड़ा है. इसके पास से एक अवैध असलहा, 2 कारतूस बरामद हुआ है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: संभल हिंसा मामले में आज डीएम और एसपी के बयान दर्ज होंगे
संभल : संभल हिंसा मामले में न्यायिक आयोग ने आज जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया, एसपी केके बिश्नोई और एसडीएम वंदना मिश्रा के बयान दर्ज करेगा. 24 नवंबर को हिंसा के दिन ये तीनों अधिकारियों घटनास्थल पर मौजूद थे. आयोग तीनों अफसरों के बयान दर्ज करेगा.
UP News LIVE Updats: ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान
कानपुर- ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को दी सूचना, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही जांच, घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहामपुर गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक का मामला.
UP News LIVE Updats :संभल शाही मस्जिद पर हाईकोर्ट कोर्ट में सुनवाई
सम्भल की शाही जामा मस्जिद में रंग रोगन और मेंटेनेंस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई है। एएसआई ने हाईकोर्ट में मस्जिद के रंग रोगन और मेंटेनेंस पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। जिसमें कहा गया है कि फिलहाल रंगरोगन और मेंटेनेंस की जरूरत नहीं है। हालांकि साफ सफाई की जरूरत एएसआई ने अपनी रिपोर्ट में कही है। एएसआई की रिपोर्ट के बाद हाईकोर्ट ने कहा है कि मस्जिद की साफ सफाई कराई जाए और रंग रोगन को लेकर एएसआई की रिपोर्ट पर मस्जिद कमेटी को जो आपत्ति है वह अगली सुनवाई 4 मार्च को लिखित रूप में कोर्ट में दाखिल कर सकतें हैं। सीधे तौर पर कहें तो मस्जिद कमेटी को साफ सफाई को लेकर जहां हाईकोर्ट से मामूली राहत मिली है तो वहीं रंग रोगन और मेंटेनेंस मामले में झटका भी लगा है। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच 4 मार्च मंगलवार को मामले में सुनवाई करेगा। इस दौरान एएसआई को साफ सफाई कराए जाने की रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने रखनी होगी।
Uttarakhand News Live Updates: उत्तराखंड में नए भू कानून का दिखेगा असर
देहरादून- नए भू कानून का दिखेगा असर पहाड़ तो छोड़िए हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी भूमि खरीदना नहीं होगा आसान हरिद्वार और उधम सिंह नगर में बिना शासन की मंजूरी के जमीन नहीं खरीदी जा सकेगी ऐसे लोग जिनकी 2003 से पहले राज्य में कोई जमीन नहीं है वह जमीन नहीं खरीद सकेंगे हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अब जिले में डीएम की जगह शासन से लेनी होगी मंजूरी राज्य से बाहर का व्यक्ति मंजूरी लेकर एक बार उत्तराखंड में जमीन खरीदता है तो उसे 2003 से पहले की जमीन वाले अधिकार नहीं मिलेंगे राजस्व सचिव एस एन पांडे ने दी जानकारी.
UP News Live: आज होंगे डीएम और एसपी के बयान
संभल में आज जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया, एसपी के. के. बिश्नोई और एसडीएम वंदना मिश्रा के बयान. न्यायिक आयोग के समक्ष होंगे. 24 नवंबर को हिंसा के दिन इन तीनों अधिकारियों की मौजूदगी थी. इनकी बयान काफी अहम हैं. टीम के अवलोकन के अनुसार उक्त आधुनिक इनेमल पेंट अभी भी अच्छी स्थिति में है और इसे फिर से रंगने की कोई जल्दी नहीं लगती है। हालाँकि, स्मारक के बाहरी हिस्से में पेंट के उखड़ने के कुछ निशान हैं, लेकिन इस स्थिति को फिलहाल तुरंत उपचार की आवश्यकता नहीं है।
Uttarakhand News LIVE: ग्राम पंचायतों का ओबीसी आरक्षण तय
देहरादून- उत्तराखंड की 7499 ग्राम पंचायतों का ओबीसी आरक्षण तय, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, प्रदेश के ग्राम पंचायत में ओबीसी के पदों के बदल गई है तस्वीर, उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक ओबीसी के पद और रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम होंगे ओबीसी के प्रधान, उत्तरकाशी जिले में प्रधान के हैं करीब 521 पद जिसमें से 96 पद ओबीसी के लिए होंगे आरक्षित, पंचायतों में आरक्षण की तस्वीर बदलने से क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत का गणित भी बिगड़ा.
UP News LIVE: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
भदोही में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि यह चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल था मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हुआ है घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP News: संभल मामले में सुनवाई शुरू
संभल मामले में सुनवाई शुरु ASI ने इलाहाबाद HC को अपनी रिपोर्ट सौंपी ASI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मस्जिद के रँगरोगन की ज़रूरत नहीं है कोर्ट में मस्जिद कमेटी के वकील से कहा कि क्या वो इस रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दाखिल करना चाहते है!
UP News LIVE: बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा का होगा फोकस
एंटी इनकंबेंसी पर फोकस करेगी सपा
सपा ने 8 बिन्दुओं पर तैयार किया प्लान
अफसरों की तैनाती पर सवाल
UP News LIVE: योगी सरकार में बनेगा लड़ाकू विमान
योगी सरकार में फाइटर जेट की तैयारी
दुश्मनों का काल बनेगा फाइटर
कानपुर में हो रही है पुरी तैयारी
#SamajwadiParty
बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा का होगा फोकस
एंटी इनकंबेंसी पर फोकस करेगी सपा
सपा ने 8 बिन्दुओं पर तैयार किया प्लान
अफसरों की तैनाती पर सवाल#UPPolitics #UnemploymentIssue @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/oWjuZoQ1B2— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 28, 2025
UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड के कुछ जिलों में अलर्ट
कईं इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
भारी बारिश का अलर्ट
UP Uttarakhand News LIVE: चमोली में भारी बर्फबारी
बारिश के कारण तापमान में गिरावट
पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद बर्फ की चादर
सफेद चादर में लिपटे पहाड़
चमोली में भारी बर्फबारी
बारिश के कारण तापमान में गिरावट
पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद बर्फ की चादर
सफेद चादर में लिपटे पहाड़ #WeatherAlert #SnowfallWarning #HeavyRain #UttarakhandNews pic.twitter.com/P9uPcDthNW— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 28, 2025
UP Uttarakhand News LIVE: दीवाल गिर जाने से दर्दनाक मौत
जौनपुर जिले की सुरेरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के पूरब बस्ती में अपनी कच्ची दीवाल के बगल बैठकर नाली बना रहे ऊपर दीवाल गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.सरेरी पूरब बस्ती गांव निवासी पूजा देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरे पति अपने ही कच्ची दीवाल के बगल बैठकर नाली बना रहे थे तभी कच्ची दीवाल उनके ऊपर भरभराकर गिर गया और मेरे पति उसमें दब गए आसपास के लोगों ने दीवाल के मिट्टी को हटाकर उनको बाहर निकाला तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UP Uttarakhand News LIVE:उत्तराखंड के कुछ जिलों में अलर्ट
कईं इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
भारी बारिश का अलर्ट
UP Uttarakhand News LIVE:सिपाही भर्ती की दौड़ परीक्षा खत्म
1.5 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल
मार्च में आएगा अंतिम परिणाम
UP News LIVE: महाकुंभ से यूपी सरकार को बंपर कमाई - अखिलेश
सनातन परंपरा धन कमाने की नहीं
महाकुंभ से यूपी सरकार को बंपर कमाई - अखिलेश
सनातन परंपरा धन कमाने की नहीं#AkhileshYadav #UPGovernment @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/xNY2PsV2Ga— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 28, 2025
UP News LIVE: बिजनौर खंड लेखा अधिकारी गिरफ्तार
20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत
बिजनौर खंड लेखा अधिकारी गिरफ्तार
20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत#CorruptionCase #BriberyArrest @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/DWulNhrF9Q— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 28, 2025
Agra Accident: आगरा-बाह मार्ग पर गुरुवार रात को गांव अरनोटा के पास भीषण हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक फिरोजाबाद से बाइक पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. ये हादसा थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनौटा का है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई में जुट गई. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
UP Uttarakhand News LIVE: इलाहाबाद कोर्ट ने अपने लिखित आदेश में कहा
ASI मस्जिद का मुआयना कर कोर्ट को रिपोर्ट दे।
मस्जिद के मुआयना के लिए ASI तीन सदस्य कमेटी का गठन करें।
इसमे ASI के जॉइंट डायरेक्टर जनरल मदन सिंह चौहान, ज़ुल्फेक़ुर अली, डायरेक्टर के साथ विनोद सिंह रावत,
सुपेरिंटेंडिंग आर्कियोलिस्ट शामिल हो. कमेटी के ये सदस्य मस्जिद के मुतवल्ली के साथ आज दिन में
मस्जिद का मुआयना करें।ASI मस्जिद का मुआयना कर कल सुबह दस बजे तक रिपोर्ट दे।
ASI को बताना है कि क्या मस्जिद के रंगरोगन और रखरखाव की ज़रूरत है (या नहीं!)
ASI वीडियोग्राफी करें, कल दस बजे कोर्ट फिर सुनवाई करेगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: स्नानार्थियों महिलाओं के वीडियो वायरल मामले में एक और गिरफ्तार
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो वायरल करने के मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह शख्स महिलाओं के स्नान करते और कपड़े बदलने के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था. पुलिस के मुताबिक चैनल के सब्सक्रिप्शन बढ़ाने और मोनोटाइज के लिए महिला स्नानार्थियों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करता था. गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार झा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 एंड्रॉयड मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण बरामद किये हैं.
mahakumbh 2025 live updates: महाशिवरात्रि के अगले दिन 45 दिनों के महाकुंभ का विधिवत समापन हो गया. पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक यह आयोजन 66 करोड़ से ज्यादा सनातनियों के समागम का साक्षी बना. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और यूपी रोडवेज बस कर्मियों को सम्मानित किया.
mahakumbh 2025 live updates: योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में गंगाजल पहुंचाएगी
सभी 75 जनपदों में संगम का जल फायर टेंडर पहुंचाएंगे. महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो वायरल मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार.लखनऊ राज्यपाल ने यूपी के सभी विधायकों, मंत्रियों को आमंत्रित किया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.