Mahakumbh 2025, ज्ञानेंद्र प्रताप, प्रयागराज : महाकुंभ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो लाखों नहीं करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बनने वाली है. यह तस्वीर कुछ ऐसा बयां कर रही है कि आस्था ने उमर को पटकनी दे दी है. यहां लखनऊ से राजकुमारी संगम स्नान करने के लिए आई. इनके साथ रहने वालों ने बताया कि उनकी उम्र 100 साल पार है. राजकुमारी ने 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम में स्नान किया और इतना ही पैदल चलकर वह वापस लखनऊ जाएंगे.
हर हर गंगे का उद्घोष
जब राजकुमारी से पूछा गया कितना पैदल चली हो तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि बहुत दूर. हमसे बात करते हुए उनके आवाज जरूर धीमी थी, लेकिन उनके चेहरे पर फैली मुस्कुराहट आसपास लोगों के लिए कौतूहल और प्रेरणा का विषय बनी हुई थी. ये मां गंगा का आशीर्वाद है या राजकुमारी की आस्था की 100 साल की उम्र में बेहद भीड़ में 10- 12 किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी उनके चेहरे पर थकावट बिल्कुल नजर नहीं आ रही थी. राजकुमारी हर हर गंगे जय शिव शंभू का उद्घोष भी बड़े उत्साह के साथ कर रही थी.
प्रयागराज में भक्तों का रेला
आपको बता दें, प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की रौनक देखने बनी हुई है, जहां अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. इस महाकुंभ में चार नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. सफाई के क्षेत्र में 300 सफाईकर्मियों ने एक साथ नदी को स्वच्छ करने का अभियान चलाया गया. वहीं, महाकुंभ मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़ की वजह से उसे नो व्हीकल जोन बना दिया गया. शनिवार शाम स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू किया गया.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर खचाखच भीड़, झूंसी से छिवकी तक सैलाब, आपातकालीन योजना लागू