Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर अगर आप महाकुंभ जाने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यहां आप सस्ती महाकुंभ टेंट सिटी बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां आपको प्रदेश के 75 जिलों का मशहूर व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल, महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए तीन जगह पर टेंट सिटी बसाया गया है. ताकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की तरफ से यह टेंट सिटी बसाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटन निगम ने झूंसी, परेड ग्राउंड और अरैल इन तीनों क्षेत्रों में 2500 टेंट लगाए हैं. जिसमें टेंट सिटी PPP मोड पर है. वहीं, एक टेंट सिटी का संचालन खुद पर्यटन निगम कर रहा है.
टेंट सिटी में बेहतर व्यवस्था
इन टेंट सिटी में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए न सिर्फ यहां रुकने की बेहतर व्यवस्था की गई है. बल्कि उनके मनोरंजन और खाने-पीने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. इन टेंट सिटी में यूपी के 75 जिलों के जायकों को परोसा जा रहा है. पर्यटन निगम की निदेशक सान्या छाबड़ा का कहना है कि कुंभ में लगे तीनों टेंट सिटी में बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को यूपी की परंपरा से भी परिचित कराया जा रहा है. इतना ही नहीं यहां के व्यंजनों से भी परिचित कराया जा रहा है.
सभी टेंट में खास व्यंजन परोसा
सभी 75 जिलों के फेमस खाने-पीने और स्वीट डिशेस को मेन्यू में शामिल किया गया है. इसके अलावा सभी प्रमुख स्नानों के दिन सभी टेंट में खास व्यंजन परोसा जा रहा है. पहले शाही स्नान के दिन सभी टेंट्स में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था. अब मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दिन भी एक पूरा मील यूपी के जायकों का होगा. गंगा आरती कठपुतली डांस समेत कई तरह के आयोजन हो रहे हैं.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
सभी टेंट सिटी में हर दिन, शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें सबसे प्रमुख गंगा आरती है. हर टेंट सिटी के बाहर रोज गंगा आरती का खास आयोजन हो रहा है. कठपुतली डांस, गीत-संगीत, यूपी की जनजातियों की ओर से अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मंचन रोज अलग-अलग टेंट सिटी में हो रहा है. इससे पर्यटकों को यूपी की ना सिर्फ संस्कृति, खाने-पीने के बारे में जानकारी मिल रही है, बल्कि उन्हें एक ही छत के नीचे पूरा प्रदेश देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्नान के लिए सबसे नजदीक घाट कहां? मौनी अमावस्या पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर