trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02621848
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

'अचानक भीड़ का सैलाब आया, सब गिरते चले गए', महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के चश्मदीदों का दर्द छलका

Kumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मच गई.. जिसमें कई लोग घायल हो गए और अपने परिवार और दोस्तों से बिछुड़ गए.

Advertisement
'अचानक भीड़ का सैलाब आया, सब गिरते चले गए', महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के चश्मदीदों का दर्द छलका
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jan 29, 2025, 12:47 PM IST
Share

Prayagraj Kumbh mela Stampede: मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम में स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी के इस माहौल में कई श्रद्धालु अपने परिजनों और साथियों से बिछड़ गए. प्रशासन की टीम घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी रही, वहीं कई लोग अपने प्रियजनों को खोजते नजर आए.  

"भीड़ ने धक्का दिया...उठे तो सारे साथी गायब"
चंदौली से आए अवधेश उन्हीं में से एक हैं. वह महाकुंभ के सेक्टर-2 स्थित केंद्रीय अस्पताल में अपने पांच साथियों की तलाश में भटक रहे थे. भावुक स्वर में उन्होंने बताया, "हम लोग संगम में स्नान करने जा रहे थे, अचानक भीड़ ने तेज धक्का देना शुरू कर दिया. संभलने की कोशिश में हम गिर पड़े. जब उठे तो हमारे सारे साथी गायब थे. इतनी भीड़ और शोर था कि किसी की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी. पुलिस ने मुझे अस्पताल भेज दिया, लेकिन यहां कोई नहीं मिल रहा है."  

बलिया की सविता ने रोते हुए बताया
बलिया की सविता का भी कुछ ऐसा ही हाल था. वह रोते हुए अस्पताल पहुंचीं और कहा, "हम लोग संगम स्नान के लिए आए थे, लेकिन अचानक भगदड़ मच गई और मेरे साथ आए लोग बिछड़ गए. मैं उन्हें ढूंढ रही हूं, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही है."

प्रशासन का बयान 
प्रशासन के अनुसार, बुधवार को संगम तट के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई. स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 

अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की गई है.

उत्तराखंड सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ की घटना को लेकर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखंड वासियों की सहायता के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये हैं. श्रद्धालु किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मोबाईल नंबर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं. 

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Prayagraj Mahakumbh और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें: त्रिवेणी संगम पर रामदेव और हेमा मालिनी ने किया स्नान व पूजा, मौनी अमावस्या पर जुटी भारी भीड़

 

 

 

 

 

Read More
{}{}