trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02647020
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

महाकुंभ में एक बार फ‍िर वाहनों की नो एंट्री, प्रयागराज में दो दिनों के लिए नो व्‍हीकल जोन घोषित

Mahakumbh 2025: महाकुंभ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुक रहे हैं. शनिवार को एक बार फ‍िर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचने लगे. 

Advertisement
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025
Amitesh Pandey |Updated: Feb 15, 2025, 10:34 AM IST
Share

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी पहुंच रही है. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने पर भीड़ की आशंका को देखते हुए एक बार फ‍िर महाकुंभ को नो व्‍हीकल जोन घोषित कर दिया गया. इसके बाद अब महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. मेलाधिकारी के मुताबिक, 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार को सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश को महाकुंभ नगर में रोक दिया गया है. कुछ आवश्यक कार्यों से जुड़े अधिकृत वाहनों को ही महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. 

दो दिनों के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री
बता दें कि महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु स्‍नान कर चुके हैं. वीकेंड के दिनों में महाकुंभ में भारी भीड़ का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में मेला प्राधिकरण ने एक बार फ‍िर से नो व्‍हीकल जोन घोषित करने का फैसला लिया है. इस दौरान कोई भी पास मान्‍य नहीं होगा. पास वाले वाहनों को उचित पार्किंग में खड़ा करा दिया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक, वीकेंड पर मेला में करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. 

माघी पूर्णिमा स्‍नान से पहले घोषित किया गया था नो व्‍हीकल जोन 
बता दें कि इससे पहले माघी पूर्णिमा स्‍नान से पहले 10 फरवरी की रात आठ बजे से 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक नो व्‍हीकल जोन घोषित किया गया था. 13 फरवरी के बाद नो व्‍हीकल जोन घोषित का फैसला लिया गया. मेला प्राधिकरण को अंदेशा था कि माघी पूर्णिमा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो जाएगी, लेकिन स्‍नान पर्व के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्‍या में कोई कमी नहीं देखी गई. डीआईजी वैभव कृष्‍ण ने बताया कि इस दौरान वीआईपी पास भी रद्द कर दिया गया है. निर्धारित पार्किंग स्‍थलों पर वाहनों को खड़ा करना होगा. 

 

यह भी पढ़ें : महाकुंभ स्नान ने बनाया 50 करोड़ का रिकॉर्ड, इन छह दिनों में ही 20 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

यह भी पढ़ें :  माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज महाकुंभ में उतारी अफसरों की फौज, एक्शन में सीएम योगी, मौनी अमावस्या भगदड़ के बाद कोई ढील नहीं

Read More
{}{}