Prayagraj Mahakumbh 2025 Chatbot Kumbh Sahayak: पीएम मोदी आज प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आगाज करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कुंभ सहायक एआई अधारिक चैटबॉट की शुरुआत करेंगे. कुंभ सहायक चैटबॉट प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारियां मुहैया कराएगा. तो आइये जानते हैं क्या है कुंभ सहायक चैटबॉट?.
क्या है कुंभ सहायक चैटबॉट?
महाकुंभ 2025 में पहली बार जेनरेटिव एआई आधारित कुंभ सहायक चैटबॉट लॉन्च किया जा रहा है. यह चैटबॉट महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां हिंदी, अंग्रेजी सहित दस भाषाओं में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएगा. कुंभ सहायक ऐप व्हाट्सएप के माध्यम से उपयोग किया जा सकेगा. यह श्रद्धालुओं का व्यक्तिगत मार्गदर्शक होगा. यह चैटबॉट महाकुंभ के इतिहास, परंपराएं, साधु-संतों की जानकारी, अखाड़े, स्नान तिथियां, पार्किंग, और ठहरने के स्थान जैसी सभी जानकारी प्रदान करेगा.
कुंभ सहायक चैटबॉट में क्या सुविधाएं?
कुंभ सहायक चैटबॉट गूगल नेविगेशन सुविधा से लैस होगा. यह श्रद्धालुओं को महाकुंभ क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान जैसे स्नान घाट, अखाड़े, कल्पवास टेंट, सेक्टर आदि का मार्गदर्शक देगा. साथ ही प्रयागराज के दर्शनीय स्थलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, और बस अड्डों तक पहुंचने का रास्ता भी बताएगा. कुंभ सहायक चैटबॉट अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित देश के हर कोने से आने वाले लोगों को अपनी मातृभाषा में जानकारी प्रदान करेगा.
महाकुंभ में भटके तो करेगा मदद
कुंभ सहायक चैटबॉट महाकुंभ के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी से भी श्रद्धालुओं को अवगत कराता रहेगा. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टूर-ट्रैवल पैकेज, होटल्स और होम स्टे के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा. इससे श्रद्धालुओं को यात्रा और ठहराव के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : PM Modi Prayagraj visit: आज प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, कुंभनगरी को देंगे 7000 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार
यह भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा, लेटे हनुमान मंदिर के करेंगे दर्शन, ये रही पूरी डिटेल