trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02660941
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर्व के साथ आज संपन्न हो जाएगा महाकुंभ, 2 करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना; पुलिस की फिर होगी कड़ी परीक्षा

Mahashivratri Snan of Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पिछले डेढ़ महीने से चल रहा महाकुंभ आज महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही संपन्न हो जाएगा. आज अंतिम दिन के अमृत स्नान पर 2 करोड़ श्रद्धालुओं के कुंभ में डुबकी लगाने की संभावना है. 

Advertisement
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर्व के साथ आज संपन्न हो जाएगा महाकुंभ, 2 करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना; पुलिस की फिर होगी कड़ी परीक्षा
Devinder Kumar|Updated: Feb 26, 2025, 04:13 AM IST
Share

Last Amrit Snan of Mahakumbh 2025 on Mahashivratri: यूपी के प्रयागराज में पिछले डेढ़ महीने से चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ का आज महाशिवरात्रि के साथ ही समापन हो जाएगा. इस मौके पर आज प्रयागराज में लाखों लोगों के उमड़ने की संभावना जताई गई है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ में आज स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. महाकुंभ की ड्यूटी में लगे अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बजाय नजदीकी घाटों पर पवित्र स्नान करने की अपील की है. 

आज 2 करोड़ लोगों के स्नान की संभावना

बताते चलें कि महाकुंभ में अब तक रिकॉर्ड 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके चुके हैं. आज महाकुंभ के अंतिम दिन करीब 2 करोड़ लोगों के अमृत स्नान की संभावना है. इसके साथ ही इस आध्यात्मिक समागम का समापन भी हो जाएगा. इसमें उमड़ने वाली लिए श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम चार बजे से पूरे मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है. अधिकारियों ने लोगों से नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है. वहीं महाशिवरात्रि पर सुचारू स्नान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मेला अधिकारियों के संपर्क में हैं. 

नजदीकी घाटों पर स्नान की अपील- पुलिस

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं.’ श्रद्धालुओं के लिए विस्तृत परामर्श जारी किए गए हैं. सरकार ने परामर्श का ब्यौरा देते हुए एक बयान जारी किया है, जिसके अनुसार तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने निकटतम घाटों पर स्नान करें. तीर्थयात्रियों की भीड़ के आधार पर पीपा पुलों का संचालन किया जाएगा. 

मंगलवार को भी उमड़ी भारी भीड़

एक अधिकारी ने बताया, ‘श्रद्धालुओं से अनावश्यक आवाजाही से बचने और स्नान के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होने का आग्रह किया गया है.’ अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और महाकुंभ नगर में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए महाकुंभ में 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं, जबकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2,750 एआई आधारित सीसीटीवी, तीन जल पुलिस स्टेशन, 18 जल पुलिस नियंत्रण कक्ष और 50 वॉच टावर लगाए गए हैं. 

भीड़ कंट्रोल करने की जद्दोजहद

पुलिस उपमहानिरीक्षक (कुंभ) वैभव कृष्ण ने बताया, ‘बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, हम महाकुंभ के बारे में किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए 24 घंटे सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं.’ महाकुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों का आना देर रात तक जारी था. संगम स्थल पर जहां पूजा-पाठ का सामान बेचने वाले लोग नजर आ रहे थे वहीं सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे. 

कुंभ के बाद काशी जाएंगे जूना प्रमुख

जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पूजा के साथ ही महाकुंभ की धार्मिक परंपराएं पूरी हो जाएंगी. अनुष्ठानों के समापन के बाद वह काशी जाएंगे. आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यूनेस्को ने महाकुंभ को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के साथ-साथ राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि लोगों को समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देती है. 

(एजेंसी भाषा)

Read More
{}{}