trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02555889
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

क्या है कुंभाभिषेकम, पीएम मोदी आज प्रयागराज में दुर्लभ योग में कैसे करेंगे कुंभ कलश पूजन

PM Modi Prayagraj Visit : प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ लग रहा है.  इसकी तैयारी योगी सरकार जोरों पर कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर आ रहे हैं. PM करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. 

Advertisement
PM Modi Prayagraj Visit
PM Modi Prayagraj Visit
Preeti Chauhan|Updated: Dec 13, 2024, 08:50 AM IST
Share

PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 दिसंबर को संगमनगरी में रहेंगे. प्रधानमंत्री गंगापूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री संगम नोज पर पूजा अर्चना भी करेंगे, जबकि अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी रहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गए थे.

प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी, संगम पर करेंगे पूजा

सबसे पहले कुंभाभिषेक होगा. इसके बाद पीएम कुंभ कलश की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा करेंगे. इस दौरान 21 मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारियल, चुनरी, केसरिया चंदन, रोली, अक्षत, सिंदूर, वस्त्र आदि अर्पित करेंगे.

पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. फिर इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे. प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर करीब 2 बजे महाकुम्भ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी.

पूजन के बाद संगम तट पर ही पीएम नरेंद्र मोदी मां गंगा की आरती करेंगे. पूजन को पंडित दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में 7 वैदिक आचार्य संपन्न कराएंगे. सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी पूजन के दौरान मौजूद रहेंगी.

5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण

यहां से निकलकर पीएम नरेंद्र मोदी संगम नोज पर ही सभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर सभी 13 अखाड़ों के साधु संत भी मौजूद रहेंगे. पीएम यहां पर 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.सभा स्थल पर करीब एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है. महाकुंभ में सभा स्थल से पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया को आमंत्रण भी देंगे.

‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

इसके साथ ही पीएम कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे. यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।. इन परियोजनाओं से न केवल महाकुम्भ 2025 का आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि प्रयागराज को भी एक नई पहचान मिलेगी.

पेयजल और बिजली से संबंधित परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा. वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

कॉरिडोर का उद्घाटन

पीएम मोदी मंदिर के प्रमुख कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि शामिल हैं. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

3 घंटे 20 मिनट संगम नगरी में रहेंगे पीएम  मोदी
सुबह 11.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगा पीएम का हेलीकॉप्टर
एयरपोर्ट से अरेल डीपीएस स्कूल के हेलीपैड पर 11.45 बजे उतरेंगे पीएम
अरेल से निषादराज क्रूज़ से 12 बजे किला घाट पहुंचेंगे पीएम
12.05 बजे से 12.20 बजे तक किला स्थित अक्षयवट और भरत कूप का दर्शन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
किला से निकलकर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम
यहां से निकलकर 12.40 बजे से 1.10 बजे तक संगम पूजन करेंगे
1.15 बजे से 2.25 बजे तक संगम नोज स्थित सभा स्थल पर रहेंगे
7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और लोगों को संबोधित करेंगे
2.35 बजे वापस अरेल जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
2.50 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे पीएम
इस दौरान यूपी के सीएम योगी और कई केंद्रीय मंत्री भी साथ रहेंगे

और पढ़ें - महाकुंभ में 51 दिनों तक बसाया जाएगा 'हर घर जल गांव'..दिखेगा यूपी का जल संरक्षण मिशन

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}