trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02537017
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

Mahakumbh 2025: अयोध्या-काशी के फूलों से महकेंगी प्रयागराज की गलियां, महाकुम्भ में पर्यटकों का होगा अनोखा स्वागत

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सरकार ने पूरे शहर को फूलों की खुशबू से महकाने की योजना बनाई है. अयोध्या और काशी की नर्सरियों से फूलों और पौधों के ऑर्डर दिए गए हैं, जिनसे प्रयागराज की गली-गली महक उठेगी.   

Advertisement
Mahakumbh 2025 news
Mahakumbh 2025 news
Rahul Mishra|Updated: Nov 29, 2024, 09:27 PM IST
Share

Mahakumbh 2025: यूपी सरकार महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर पुरी शक्ति के साथ जुटी हुई दिखाई दे रही हैं. इस बार महाकुम्भ में प्रयागराज को फूलों और सजावटी पौधों से सजाने के लिए 7.55 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. 26,225 गमलों में मौसमी फूल लगाए जाएंगे, और गंगा किनारे विशेष सजावटी पौधे भी लगाए जा रहे हैं. 

अयोध्या और काशी के फूलों का उपयोग
प्रयागराज की सजावट के लिए अयोध्या और काशी की नर्सरियों से बड़े पैमाने पर फूल और पौधे मंगवाए गए हैं. ये पौधे मेला क्षेत्र, पार्कों, सड़कों, एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की सजावट में इस्तेमाल हो रहे हैं. साथ ही, गली-गली में फूलों के गमले रखकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा.

गेंदा, गुलाब और जूही का आकर्षण
महाकुम्भ 2025 के लिए खासतौर पर गुलाब, जूही, गेंदा, डहेलिया, और चांदनी जैसे फूलों की मांग है. वहीं, सजावटी पौधों में एरिका पॉम, स्पाइंडल लिली, धन लक्ष्मी, और विष्णु कमल जैसे पौधे प्रयागराज की शोभा बढ़ाएंगे. 

इसे भी पढे़: महाकुंभ के VVIP कैंप के आगे 5 स्टार होटल भी फेल, टेंट सिटी में होगा स्वर्ग सा नजारा

 

Read More
{}{}