trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02577579
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज 23 शहरों से 60 विमानों की आवाजाही, महाकुंभ के लिए किए गए विशेष इंतजाम

Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में पर्यटकों की भारी संख्या देखते हुए इस बार प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार 24 घंटे विमानों के संचालन की सुविधा रहेगी. महाकुंभ के दौरान हर दिन 23 से ज्यादा शहरों से 60 से अधिक विमानों की आवाजाही रहेगी, ताकि महाकुंभ आने वाले पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा आसानी रहे.

Advertisement
प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज 23 शहरों से 60 विमानों की आवाजाही, महाकुंभ के लिए किए गए विशेष इंतजाम
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Dec 27, 2024, 09:48 PM IST
Share

Prayagraj News: प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार विमानों के रात्रिकालीन संचालन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस कदम से महाकुंभ के दौरान 24 घंटे विमानों का आवागमन संभव होगा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी), जो वर्तमान में वायु सेना के पास है, ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। अभी तक यहां सिर्फ दिन के समय यात्री विमानों का संचालन होता था।  

महाकुंभ के लिए 24 घंटे की व्यवस्था  
महाकुंभ के दौरान 23 से अधिक शहरों के लिए उड़ानें संचालित होंगी, और विमानों के 60 से अधिक फेरे लगेंगे. ऐसे में रात और दिन दोनों समय विमानों की लैंडिंग और उड़ान को मंजूरी दी गई है. एयरपोर्ट पर कैट-II लाइट्स भी इंस्टॉल कर दी गई हैं, जिससे रात और कोहरे में विमानों का संचालन सुगम हो जाएगा.  

नई उड़ानों की शुरुआत  
चार विमानन कंपनियों ने अपनी समय-सारिणी जारी कर दी है.  
- स्पाइस जेट अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है
- इंडिगो दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर और चेन्नई के लिए उड़ानें संचालित कर रही है.  
- एलायंस एयर कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और देहरादून के लिए उड़ानें उपलब्ध करा रही है.  
- अकासा एयर मुंबई के लिए सेवाएं दे रही है और महाकुंभ में उड़ानों की संख्या बढ़ने की संभावना है.  

हर दिन उड़ानों का प्रस्ताव  
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़, देहरादून, बिलासपुर, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर, पटना, जम्मू, अयोध्या और गोरखपुर के लिए नियमित उड़ानें प्रस्तावित हैं.  

10 जनवरी से बढ़ेंगी उड़ानें  
फिलहाल प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए ही उड़ानें संचालित हो रही हैं. लेकिन 10 जनवरी से उड़ानों की संख्या लगभग तीन गुनी हो जाएगी.  

पार्किंग और यात्री सुविधाएं  
- 13 जनवरी से चार राज्यों के 11 एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.  
- एयरपोर्ट का विस्तार 175 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.  
- 31 दिसंबर तक विस्तारित सुविधाओं का परिचालन शुरू होगा.  
- 850 यात्रियों की क्षमता वाले टर्मिनल भवन में अब 15 विमान एक साथ खड़े हो सकते हैं.  
- कार पार्किंग की क्षमता 400 तक बढ़ाई गई है.  

प्रयागराज एयरपोर्ट की यह नई व्यवस्था यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी और महाकुंभ की तैयारियों को नई ऊंचाई देगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में मोर्चा संभालेंगे 10 लाख डिजिटल योद्धा, साइबर अपराध के खिलाफ बनेंगे दीवार

 

Read More
{}{}