trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02588984
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

महाकुंभ मेला में सवा सौ साल पुराना इतिहास दोहराएगा, योगी कैबिनेट करेगी गंगा एक्सप्रेसवे जैसा बड़ा ऐलान

Kumbh Mela 2025: यूपी सरकार प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार हर एक कोशिश कर रही है. इसी संदर्भ में प्रयागराज में एक कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जाएगी.   

Advertisement
Kumbh Mela 2025, Mahakhumbh 2025, UP CM Yogi Adityanath
Kumbh Mela 2025, Mahakhumbh 2025, UP CM Yogi Adityanath
Zee Media Bureau|Updated: Jan 05, 2025, 05:56 PM IST
Share

Mahakhumbh 2025: महाकुंभ के दौरान यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में आयोजित की जाएगी. यह बैठक 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के बाद और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अंतिम स्नान के बीच होगी. इस बैठक में प्रदेश सरकार के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी.

कैबिनेट बैठक की तैयारियां तेज हो चुकी हैं और मेला प्रशासन ने इसके लिए 16 जनवरी को बैठक की तैयारी शुरू कर दी है. यह बैठक प्रयागराज मेला प्राधिकरण के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सभागार में आयोजित की जाएगी. बैठक में पारित होने वाले प्रस्तावों को तैयार करने के निर्देश शासन ने मेला प्रशासन को दिए हैं.

इससे पहले, महाकुंभ में 2019 में भी कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रयागराज के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी बड़ी परियोजनाओं पर सहमति बनी थी. इस बार 132 साल पुराने इतिहास को फिर से दोहराते हुए यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी. 1887 में पहली बार विधानमंडल की बैठक के संदर्भ में इस प्रकार की बैठक का आयोजन हुआ था.

महाकुंभ के दौरान इस बैठक की व्यवस्था का जिम्मा महाकुंभ के प्रभारी मंत्री और नगर विकास मंत्री एके शर्मा को सौंपा गया है. 

इसे भी पढे़ं: 
महाकुंभ में हजारों को मारने धमकी, 11वीं के छात्र आयुष ने पड़ोसी पठान को फंसाने के लिए रची साजिश

करोड़ों रुद्राक्ष और 11 हजार त्रिशूल, महाकुंभ में सवा सौ करोड़ आहुति के साथ 12 ज्योर्तिलिंगों का महाश्रृंगार होगा

 

 

Read More
{}{}