trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02622722
Home >>कुंभ मेला प्रयागराज

सीएम योगी की आंखों से छलके आंसू, महाकुंभ भगदड़ की जानकारी देते हुए भावुक, न्यायिक जांच का आदेश

Maha Kumbh Mela Stampede Judicial Inquiry: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के वक्त मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को दूसरी बार सामने आए. इस दौरान वो भावुक नजर आए. 

Advertisement
Mahakumbh 2025 Live Updates
Mahakumbh 2025 Live Updates
Zee Media Bureau|Updated: Jan 29, 2025, 08:04 PM IST
Share

Maha Kumbh Mela Stampede Judicial Inquiry: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ पर दोबारा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि सुबह मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में कुंभ स्नान करने आए लोगों का भारी दबाव था. भगदड़ में मृतकों की जानकारी देते हुए सीएम योगी की आंखें भी भर आईं. सीएम योगी ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.  सीएम योगी ने कहा कि कुंभ हादसे की न्यायिक जांच होगी.पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है. पूर्व अफसर वी के गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह कमेटी में शामिल होंगे.योगी ने कहा कि घटना की तह में जाना जरूरी है. पुलिस भी जांच करेगी.ऐसा हादसा क्यों हुआ, इसकी जानकारी ली जाएगी. मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की मदद दी जाएगी.

सीएम योगी ने कहा कि ये घटना हमारे लिए सबक हैं. आने वाले कुंभ स्नानों को लेकर इसको लेकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना दुखद है. मर्माहत करने वाली है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे. हमने वहां पूरी तैयारी की थी. लिहाजा मुख्य सचिव मनोज कुमार और अन्य आला अधिकारी गुरुवार को वहां पहुंचेंगे और हादसे की वजहों का जायजा लेंगे. 

सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि एक कड़े प्रशासक की है. वो किसी भी कार्य के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ने के लिए जाने जाते हैं. महाकुंभ आयोजन को लेकर वो खुद 10 से 15 बार प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे. लखनऊ में भी लगातार बैठक करके महाकुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए काम करते रहे. ऐसे में जब मौनी अमावस्या पर भगदड़ से 30 लोगों की मौत ने उनके प्रयासों को धक्का पहुंचा. इसी को लेकर सीएम योगी अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. 

 

Mahakumbh 2025: कुंभ मेला में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत, हादसे के 18 घंटे बाद जारी बयान

 

 

Read More
{}{}