Mahakumbh 2025: वैसे तो महाशिवरात्रि पर महाकुंभ मेले का भव्य समापन हो गया है, लेकिन 45 दिनों बाद संगम तट पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ इसका औपचारिक समापन करेंगे. समापन समारोह में सीएम योगी स्वच्छता कर्मियों, नाविकों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे. इसके अलावा वह नेत्र कुंभ में भी जाएंगे. सीएम योगी पूरे दिन महाकुंभ नगर में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. संगम तट पर तीन पांटून पुल और दो थाना मार्च तक रहेंगे.
ये है सीएम योगी का पूरा शेड्यूल
गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पर आएंगे. वहां से कार से परेड मैदान स्थित गंगा पंडाल में जाएंगे. गंगा पंडाल में सीएम स्वच्छता कर्मियों, नाविकों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान करेंगे. इतना ही नहीं सीएम दोपहर का भोज पुलिसकर्मियों के साथ करेंगे. एक साथ लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी इस भोज में शामिल होंगे. फिर सीएम सेक्टर 6 में नेत्र कुंभ में जाएंगे. वह मीडिया सेंटर का भी दौरा करेंगे. फिर शाम को प्लेन से लखनऊ लौट जाएंगे.
कई मंत्री और उच्चाधिकारी रहेंगे मौजूद
इन कार्यक्रमों में सीएम योगी के साथ कई मंत्री और शासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे. महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की मानें तो संगम पर वर्ष पर्यंत सुविधाएं रहेंगी. अगले महीने तक संगम के पास के तीन पांटून पुल और दो थानों का संचालन किया जाएगा. बिजली, पानी के साथ टॉयलेट्स की भी सुविधा संगम पर रहेगी. इतना ही नहीं चकर्ड प्लेटें भी बिछी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Next Kumbh Mela: प्रयागराज महाकुंभ के बाद कहां लगेगा अगला कुंभ मेला? क्या होगा पूर्ण कुंभ या अर्धकुंभ?