Sant Kabir Nagar Hindi News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवती अपने प्रेमी के घर शादी की जिद लेकर जा पहुंची. आरोप था कि युवक ने शादी का वादा करके उससे प्रेम संबंध बनाए और अब मुकर रहा है. अचानक गांव की गलियों में हंगामे और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. देखते ही देखते पूरा गांव मानो एक नाटक का मंच बन गया, जहां हर कोई दर्शक था और असली कलाकार प्रेमी-प्रेमिका थे.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां पर एक युवती शादी की मांग को लेकर अपने प्रेमी के घर जा पहुंची. युवती की जिद और प्रेमी के इनकार के चलते गांव में करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मामले की जानकारी मिलते ही गांव में भारी संख्या में लोग जुट गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की और माहौल को शांत कराया.
ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक के परिजनों से बातचीत हुई, जिसके बाद उन्होंने विवाह के लिए सहमति जता दी, हालांकि कुछ समय मांगा. युवती और उसके परिजन भी इस बात पर राजी हो गए. गांव में यह मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा और देर शाम तक लोग इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की बातें करते रहे.