प्रमोद कुमार/कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध मंझरिया देवी मंदिर पर उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने जबरन शादी करवा दी. युवती नाबालिग है, वहीं जब इस शादी का पता लड़के के माता-पिता को चला तो वह हैरान रह गए. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जमकर हुआ हंगामा
शादी करने वाले दोनों प्रेमी प्रेमिका बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुँचा. मंदिर में एक एकांत सी जगह पर दोनों बातें कर रहे थे. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने दोनों को देख लिया. मौके पर लड़की की मां को बुलाया गया. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद ग्रामीणों ने मंदिर से सिंदूर लाकर अनमोल से जबरन युवती की मांग भरवा दी.
नाबालिग है युवती, युवक के मां-बाप घटना से हैरान
युवती अभी नाबालिग है और वह अपनी मां के साथ सुकरौली नगर पंचायत में किराए के मकान में रहती थी. किशोरी के पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं और उनकी तीन बेटियाँ हैं. वहीं युवक की मां और पिता इस घटना से हैरान हैं. युवक के पिता एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं और उनका कहना है कि यह पूरी घटना एक साजिश का हिस्सा हो सकती है. मंदिर पर हुई जबरन शादी की पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. जिसमें दोनों परिवारों के लोग भी नजर आ रहे हैं.
चर्चा का विषय बनी घटना
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ आक्रोशित हो गई और मारपीट की नौबत आ गई. वर्तमान में दोनों पक्ष हाटा कोतवाली पहुंचे हुए हैं, जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.