trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820167
Home >>Kushinagar

सुहागरात के दिन पति की हत्या,  साहिबा से बनी 'खुशी तिवारी' का चौंकाने वाला कांड, अनिरुद्धाचार्य की कथा से जुड़े वायरल वीडियो ने ली युवक की जान!

Kushinagar Latest news: कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के सपने संजोए एक युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी (45) के रूप में हुई है. इसके बाद अनिरुद्धाचार्य की कथा से जुड़े हुए वीडियो वायरल हो रहा है

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 12:56 PM IST
Share

Kushinagar Hindi News/प्रमोद कुमार गौड़: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 18 एकड़ ज़मीन के मालिक, मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी 45 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी की शादी के सपने इस कदर चकनाचूर हुए कि उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ी. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की भागवत कथा के दौरान मंच से विवाह की इच्छा जताने वाला युवक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया.

क्या है पूरा मामला?
6 जून को कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली गांव में मझना नाले के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली थी. शव खून से सना था और गले में चाकू फंसा हुआ था. लाश मिलने की सूचना स्थानीय महिलाओं ने पुलिस को दी थी. शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने उसका विवरण सेंट्रल पोर्टल पर अपलोड किया. इसके बाद जबलपुर पुलिस ने इंद्र कुमार तिवारी की गुमशुदगी के आधार पर शव की पहचान की और परिजनों को सूचना दी.

कथा में रखा शादी का प्रस्ताव, वायरल हुआ वीडियो
कुछ समय पहले इंद्र कुमार तिवारी कुशीनगर में अनिरुद्धाचार्य की भागवत कथा में पहुंचे थे. कथा के दौरान उन्होंने मंच पर आकर कहा—"मेरी उम्र 45 साल है, 18 एकड़ जमीन है, माता-पिता नहीं हैं, लेकिन फिर भी कोई कन्या शादी के लिए तैयार नहीं होती." इस पर अनिरुद्धाचार्य ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा कि देख लो भाई, 18 एकड़ ज़मीन वाला लड़का तैयार है, कोई कन्या हो तो रिश्ता तय कर लो. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इंद्र को एक फर्जी शादी का प्रस्ताव मिला, जो बाद में उसकी हत्या की वजह बना.
 
फेसबुक से जाल में फंसा युवक
जांच में सामने आया कि गोरखपुर निवासी एक महिला साहिबा ने "खुशी तिवारी" नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई. उसने इंद्र से संपर्क किया और शादी की बात की. इंद्र विश्वास में आ गया और 2 जून को जबलपुर से 1.5 लाख रुपये के जेवर और 35 हजार नकद लेकर गोरखपुर पहुंच गया.

मंदिर में शादी, सुहागरात में हत्या
5 जून को मंदिर में इंद्र और ‘खुशी’ की शादी कराई गई. इस दौरान साहिबा के साथी कौशल गौड़ ने खुद को उसका भाई बताया. शादी के बाद दोनों होटल लौटे, जहां रात को सुहागरात के बहाने इंद्र की पहले पेट में चाकू मारा गया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी गई. शव को कुशीनगर के सुकरौली गांव में झाड़ियों में फेंक दिया गया.

हत्या के बाद तीन दिन तक बात करती रही ‘पत्नी’
खुशी ने इंद्र का मोबाइल अपने पास रख लिया और हत्या के बाद तीन दिन तक उसके परिजनों से बात करती रही, ताकि उन्हें शक न हो. 6 जून को लाश मिली, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. बाद में जबलपुर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट से मिलान कर शव की शिनाख्त की.

कॉल डिटेल से खुला राज, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल की कॉल डिटेल से पुलिस को दोनों आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली. 27 जून को गोरखपुर से साहिबा उर्फ खुशी और कौशल गौड़ को गिरफ्तार किया गया. दोनों गोरखपुर के कूड़ाभार में एक किराए के मकान में साथ रहते थे. पुलिस को शक है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और इंद्र को शादी के नाम पर फंसाकर लूट की साजिश रची गई.

रिश्तेदार इसको लेकर क्या बोले?
इंद्र के भाई अजय तिवारी ने आरोप लगाया कि अनिरुद्धाचार्य की सभा में दिए गए बयान का वायरल वीडियो ही उसकी मौत की वजह बना. उसमें शादी और संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद ही अपराधियों ने उसे निशाना बनाया.

पुलिस जांच जारी
कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. सोशल मीडिया गतिविधियों और कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.\

और पढे़ं: साहब-साहब मेरी जोरू ने बेटी को मार डाला,  बदहवास पति की बात सुन पुलिसवाले भी सहमे....कलयुगी मां की करतूत से मचा हड़कंप
 

Read More
{}{}