trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02856325
Home >>Kushinagar

कुशीनगर के दो होटल बना देह व्यापार के अड्डे! आपत्तिजनक हालत में 10 महिलाएं और 6 युवक गिरफ्तार, कई राज्यों से जुड़ा कनेक्शन

kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दो होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें पुलिस ने 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Advertisement
Police busted sex racket
Police busted sex racket
Zee Media Bureau|Updated: Jul 26, 2025, 07:06 PM IST
Share

kushinagar News/प्रमोद कुमार: भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली के रूप में विश्वविख्यात कुशीनगर की पवित्र धरती पर एक बड़ा अनैतिक कारोबार फल-फूल रहा था. जहां पर होटल मालिकों की मिलीभगत से यह रैकेट लंबे समय से बेधड़क चल रहा था. ग्राहकों को न सिर्फ लड़कियों की ‘सुविधा’ दी जाती थी, बल्कि शराब, बीयर, कंडोम और उत्तेजक दवाओं तक की व्यवस्था होटल के भीतर ही थी. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला कसया थाना क्षेत्र के देवरिया-कसया मार्ग की बताई जा रही है. जहां  पर स्थित दो होटलों पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन में संगठित तरीके से चल रहे देह व्यापार रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. देर रात हुई छापेमारी में पुलिस ने 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

बाहर की लड़कियां, अंदर का गिरोह
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई युवतियों में कई दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं, जिन्हें होटल मालिकों द्वारा बाकायदा हायर कर इस अनैतिक धंधे में लगाया गया था. होटल में आने वाले ग्राहकों को न सिर्फ युवतियों की ‘सुविधा’ दी जाती थी.  छापेमारी के दौरान दो लक्जरी कारें, मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री और बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां भी बरामद की गई हैं.

पुलिस को मिली अहम डायरी
इस छापेमारी में सबसे चौंकाने वाली चीज रही एक डायरी, जिसमें कई सफेदपोश लोगों और नियमित ग्राहकों के नाम दर्ज मिले हैं. पुलिस अब इस डायरी के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है और बीते कई महीनों से होटल में आने-जाने वालों की गतिविधियों की पड़ताल कर रही है.

प्रशासनिक निगरानी में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई मजिस्ट्रेट, सीओ और कसया थाना अध्यक्ष की निगरानी में अंजाम दी गई. छापेमारी को लेकर पुलिस को बीते कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जाल बिछाकर यह ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस ने गिरफ्तार की गई सभी युवतियों को मीडिया के सामने पेश करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट की कार्रवाई के अनुसार पुलिस अब आगे की जांच करेगी.

और पढे़ं; 

होटल बना देह व्यापार के अड्डा! खुलेआम चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने एक महिलाओं समेत कई लोगों को दबोचा

 

Read More
{}{}