UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लिया है. साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा ने कुशीनगर को छोड़कर बाकी सभी जिला इकाई को भंग कर दिया है. यह निर्णय सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने अखिलेश यादव के निर्देश पर लिया है. इस कार्रवाई के तहत सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और संगठन को भंग कर दिया गया है.
सपा ने सभी इकाइयों को भंग किया
समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा समाजवादी पार्टी जनपद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष को छोड़कर समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी, विधानसभा अध्यक्षों सहित विधानसभा कार्यकारिणी तथा अन्य फ्रन्टल संगठन के जिलाध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है.
यह बताई जा रही वजह
माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी पंचायत और साल 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है. सूत्रों की मानें तो कई दिनों से समाजवादी पार्टी के अंदर इस पर चर्चा हो रही थी.
लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद सपा में पहली बार बड़ा बदलाव किया गया है. इसका असर पार्टी को भविष्य में दिख सकता है. बता दें कि कई जिलों में सपा के विधायक और सांसद खुद अध्यक्ष पद पर आसीन थे. माना जा रहा है कि अब कुछ जगहों पर एक व्यक्ति एक ही पद पर रहेगा.
कुशीनगर को क्यों छोड़ा?
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अभी 2 महीने पहले ही वहां नए जिलाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है. इस वजह से कुशीनगर को छोड़ अन्य जगह पर तत्काल प्रभाव से सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर में पूर्व एमएलसी रामअवध यादव को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें : Jaunpur news: कौन हैं सपा नेता तूफानी सरोज? जिनकी बेटी ने क्रिकेटर रिंकू को किया क्लीन बोल्ड.. जीत लिया दिग्गज का दिल
यह भी पढ़ें : 'अंदरूनी कलह उजागर..' कौशांबी कांड को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना