trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02866810
Home >>Kushinagar

Kushinagar News: तीसरी बीवी के लिए दूसरी की हत्या, रची खौफनाक साजिश, ऐसा खुला मर्डर का खौफनाक खेल

Kushinagar News: कुशीनगर से एक खौफनाक वारदात सामने आई है, तीसरी बीवी की चाहत में एक शख्स ने दूसरी बीवी की हत्या करवा दी. गुनाह को अंजाम देने के लिए ऐसी प्लानिंग की गई कि पुलिस भी शुरुआत में उलझ कर रह गई. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 12:41 PM IST
Share

कुशीनगर/प्रमोद कुमार: कुशीनगर में एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. तीसरी बीवी की चाहत में एक शख्स ने दूसरी बीवी की हत्या करवा दी, वो भी सुपारी देकर. गुनाह को अंजाम देने के लिए ऐसी प्लानिंग की गई कि पुलिस भी शुरुआत में उलझ कर रह गई. लेकिन कहते हैं ना, कानून के लंबे हाथों से कोई नहीं बचता. इस बार भी गुनहगार सलाखों के पीछे पहुंच गए.

हाटा कोतवाली का मामला
मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव का है. जहां 30 जुलाई को एक बंद कमरे में 25 साल की महिला रंभा का लहूलुहान शव मिला. महिला की हत्या उसके एक साल के मासूम बच्चे के सामने बेहद बेरहमी से की गई थी. कमरे में न कोई तोड़फोड़, न कोई सबूत. पुलिस के लिए केस पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर जैसा था. रंभा अपनी भांजी और छोटे बच्चे के साथ अकेली रहती थी. ये उसकी दूसरी शादी थी. जिसके चलते शक की सुई पहले ससुराल पक्ष और पहली पत्नी के परिवार की ओर गई. लेकिन पुलिस को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा.

पुलिस ने पति की खंगाली कॉल डिटेल
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस ने मृतका और उसके पति गोविंद कुमार के मोबाइल की CDR खंगाली.और यहीं से खुला एक बड़ा राज. CDR में गोविंद की बातचीत लगातार एक तीसरी महिला से हो रही थी. पूजा यादव नाम की महिला, जिसके साथ गोविंद पहले से तीसरी शादी कर चुका था.

पूछताछ में कबूल किया जुर्म
पूछताछ में गोविंद ने कबूल किया कि उसने रंभा को रास्ते से हटाने के लिए मणिपुर में अपने मजदूर मनीष कुमार गुप्ता को 5 लाख की सुपारी दी थी. 30 जुलाई को मनीष रंभा के पास गया…पहले बातचीत की, फिर कमरे में रखी लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसे बेहोश किया और फिर दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली वारदात उस मासूम ने देखी जो कुछ बोल नहीं सकता था. सिर्फ अपनी मां को मरते देखता रहा.

दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गोविंद और मनीष को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. एक मासूम की मां सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दी गई क्योंकि उसका पति अब किसी और के साथ जिंदगी बिताना चाहता था.

यह भी पढ़ें - महिलाओं को फंसाने वाला मास्टरमाइंड छांगुर बेनकाब, लाखों में तय थी 'मिट्टी पलट' की रकम, कई जिलों में फैला जाल

 

Read More
{}{}