trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02844386
Home >>Kushinagar

एक दो नहीं... करीब दर्जनभर कोबरे निकले घर से! देखते ही भाग छूटे घरवाले, दहशत में डूबा पूरा परिवार

Kushinagar News: कुशीनगर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मकान से एक-दो नहीं बल्कि करीब दर्जनभर कोबरा सांप निकलने लगे. जैसे ही एक के बाद एक कोबरा बाहर आने लगे तो पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 17, 2025, 08:11 PM IST
Share

Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मकान से एक-एक कर करीब  दर्जनभर कोबरा सांप निकल आए. जैसे ही घर की सफाई के दौरान सांप की फुफकार गूंजी, परिवार वालों की रूह कांप उठी. देखते ही देखते वहां ऐसा मंजर बना कि मोहल्ले वालों के होश उड़ गए.

कहां की है ये घटना?
सेवरही कस्बे के किदवई नगर स्थित एक पुराने मकान की सफाई की जा रही थी, तभी एक कमरे के कोने से सांप की फुफकार सुनाई दी और एक-एक कर 9 कोबरा सांप बाहर आ गए. घरवालों के अनुसार, सुबह रोज की तरह जब सफाई शुरू हुई तो फर्श और कोनों की सफाई के दौरान एक कोने से सांप निकलने लगे. पहले तो परिजन कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जैसे ही एक के बाद एक कोबरा बाहर आने लगे तो पूरे परिवार में खौफ का माहौल बन गया. तुरंत स्नेक कैचर और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई.

स्नेक कैचर टीम ने किया रेस्क्यू
मौके पर पहुंची स्नेक कैचर की टीम ने बेहद सावधानी से सभी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और किसी को नुकसान पहुंचाए बिना जंगल में छोड़ दिया. टीम के सदस्यों ने बताया कि ये सभी कोबरा अत्यंत जहरीले और खतरनाक थे. समय रहते इन्हें पकड़ लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

पुराना घर और जमीन में नमी बनी वजह
मकान मालिक ने बताया कि उनका घर काफी पुराना है और लंबे समय से नीचे की जमीन में नमी बनी हुई थी, जिससे आशंका है कि सांपों ने वहीं पर अपना ठिकाना बना लिया होगा. घटना के बाद आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई है.

लोगों ने की फॉगिंग और साफ-सफाई की मांग
स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत से इलाके में फॉगिंग कराने और सफाई अभियान चलाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

और पढे़ं: डर के साये में जी रही डॉली, एक साल में 7  बार सांप ने डंसा, ग्रामीणों ने बताई चौंकाने वाली बात
 

Read More
{}{}