राजीव शर्मा/बहराइच: बहराइच जिले में कतर्नियाघाट जंगल सफारी में बर्ड फ्लू से बचाव के लिये विशेष सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है. गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में मृत बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर प्राणि उद्यान व सफारी पार्क को सात दिनों के लिये बंद कर दिया गया है. कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ बी० शिवशंकर ने सभी क्षेत्रीय वन अधिकारियों को पत्र जारी कर बर्ड फ्लू से बचाव के लिये विशेष सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की है.
एडवाइजरी जारी
बहराइच में तैनात कतर्नियाघाट वाईल्ड लाईफ क्षेत्र के डीएफओ बी० शिव शंकर ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए आगाह किया है, कि जंगली पक्षियों की अधिक संख्या में मृत्यु होने पर तक्काल पास के पशु चिकित्सालय को सूचित करें और उन्हे अवगत करायें. मृत पक्षियों को हाथ से न छुएं. मृत पक्षियों को ग्लब्स पहनकर छूने के बाद अच्छी तरह से एन्टीसेप्टिक सॉल्यूशन से हाथ को धोये. संदिग्ध मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम चिकित्सालय पर बिल्कुल न कराए. इनके सैम्पल, कलेक्शन व टेस्टिंग के लिये सम्पूर्ण पक्षियों को हाई सिक्योरिटी एनिमल डीजीज लैबोरेट्री भोपाल में क्षेत्रीय प्रयोगशाला के माध्यम से कराया जाये.
इस बीमारी से मृत होने वाले कौओं एवं पक्षियों को या तो जला दिया जाये या गहराई में दबा दें जिससे अन्य पक्षी व कुत्ते, सियार इन्हें खा न सकें और न ही खीचंकर दूर ले जा पायें. जंगल के आसपास संचालित पोल्ट्री लेयर फार्मों की भी सूचना हासिल करें कि पोल्ट्री लेयर फार्म में कुक्कुट मुर्गियों की असामान्य मौतें तो नही हो रही हैं. वन बैरियरों पर तैनात कर्मियों को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया है जिससे मार्गों से होकर कुक्कुट या अन्य पक्षियों के परिवहन करने वालों को आने जाने से रोका जा सके.
मुख्य पश चिकित्साधिकारी को लिखा पत्र
वहीं बर्ड फ्लू से बचाव के लिये डीएफओ कतर्नियाघाट बी० शिवशंकर ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है. बीमारी के मद्देनजर तहसील मिहीपुरवा क्षेत्र में आने वाले पशु चिकित्सालय गायघाट, पशुचिकित्सालय मिहींपुरवा व पशुचिकित्सालय सुजौली में तैनात पशु चिकित्सकों को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है कि यदि बर्ड फ्लू से सम्बन्धित पक्षी या जीवों की असामान्य मृत्यु होने पर तथा किसी भी सम्भावित घटना के बारे में स्थानीय पशु चिकित्सक तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचना वन विभाग के पास के आफिस या डीएफओ कार्यालय को उपलब्ध करायें.
Aligarh Bird Sanctuary Closed: अलीगढ़ की शेखा झील पर लगा ताला, नहीं घूम पाएंगे पक्षी बिहार