trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02755418
Home >>लखीमपुर खीरी

Bahraich: बहराइच में 'जेठ मेला' पर रोक, जायरीनों को रोकने के लिये चप्पे चप्पे पर भारी फोर्स तैनात

Bahraich News: बहराइच में सैय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह पर लगने वाले "जेठ मेले" पर सुरक्षा कारणों से लगी रोक के आदेश के बाद अब चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा तैनात कर दिया गया है.  

Advertisement
Bahraich: बहराइच में 'जेठ मेला' पर रोक, जायरीनों को रोकने के लिये चप्पे चप्पे पर भारी फोर्स तैनात
Shailjakant Mishra|Updated: May 13, 2025, 09:47 AM IST
Share

राजीव शर्मा/बहराइच:  बहराइच में सैय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह पर लगने वाले "जेठ मेले" पर सुरक्षा कारणों से लगी रोक के आदेश के बाद अब बाहर से आने वाले जायरीनों की भीड़ को रोकने के लिये चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा तैनात कर दिया गया है. दरगाह पहुंचने वाले सभी प्रवेश प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स जायरीनों को रोकने के लिये पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर है.

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग
आपको बता दें कि भारी संख्या में जायरीन बहराइच में गाज़ी मियां के मेले में बारात लेकर प्रति वर्ष आते थे. लेकिन इस बार प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण 15 मई से लगने वाला यह एक माह का मेला रद्द कर दिया गया है. मेले में पूर्वांचल और उत्तर भारत के कई जिलों से श्रद्धालु डीजे, बस और निजी वाहनों से बरात लेकर पहुंचते हैं. यह परंपरा वर्षों से चलती आ रही है.

प्रशासन ने नहीं दी इस बार अनुमति
लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों को देखते हुए एसपी बहराइच ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि मेले की कोई अनुमति नहीं दी गई है और किसी भी प्रकार का आयोजन प्रतिबंधित है. जिसके बाद बहराइच से लगने वाले आसपास के जिलों में पुलिस टीम बैरिकेडिंग लगाकर जायरीनों के हुजूम को रोकने के लिये तैनात है. रात के अंधेरे में दरगाह का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील नज़र आया. जिसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग में CO सिटी और थानाध्यक्ष पल पल की अपडेटिंग करते नज़र आये.

यह भी पढ़ें - संदिग्धों की सघन चेकिंग, ड्रोन से निगरानी....भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

यह भी पढ़ें - नैमिषारण्य तीर्थ विकास को मिलेगी रफ्तार, अयोध्या-काशी जैसा विकास कराएगी यूपी सरकार

यह भी पढ़ें -  यूपी के पांच जिलों को जोड़ेगी खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन, एक स्टेशन को मिलेगा जंक्शन का दर्जा!

 

 

 

Read More
{}{}