राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच में गाजी मियां की मजार पर लगने वाले मेले पर रोक लगाने के बाद लक्कड़ शाह की मजार पर लगने वाले सालाना मेले पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कतर्नियाघाट के सेंचुरी क्षेत्र में स्थित लक्कड़ शाह की मजार पर लगने वाले सालाना मेले पर वन विभाग ने रोक लगा दी है.
हर साल लगता है मेला
बता दें कि यह मेला मुर्तिहा थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित लक्कड़ शाह बाबा की मजार पर लगता था, जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग जुटते थे. वन विभाग ने इस मेले पर रोक लगाने के पीछे का कारण बताया है कि यह एक अतिक्रमण है जो सेंचुरी एरिया यानी कोर जोन में पड़ता है. वन विभाग के इस फैसले के बाद जायरीनों में आक्रोश देखा गया है. वहीं, मेला परिसर में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
जायरीनों में आक्रोश
डीएफओ का कहना है कि यह एक अतिक्रमण है जो सेंचुरी एरिया में पड़ता है. इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाना जरूरी था. लक्कड़ शाह की मजार पर हर साल बहुत बड़ा उर्स लगता था, जहां कई हजारों की संख्या में जायरीन मेला में पहुंचते थे. लेकिन इस बार वन विभाग ने मेला लगने की अनुमति नहीं दी है. इसकी वजह से जायरीनों में बेहद आक्रोश है. मेला परिसर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई
जायरीनों का कहना है कि यह उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. वन विभाग का कहना है कि यह एक अतिक्रमण है जो सेंचुरी एरिया में पड़ता है, इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाना जरूरी था. वहीं, जायरीनों को रोकने के लिए जगह जगह बैरियर भी लगाए गए है. आने जाने वालों को भी रोक कर पूछताछ के बाद ही जाने दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बहराइच कतर्नियाघाट जंगल सफारी पर मंडराया बर्ड फ्लू का खतरा, DFO ने जारी की एडवाइजरी
यह भी पढ़ें : Bahraich: बहराइच 'जेठ मेला' मामले में सुनवाई टली, दरगाह पर भारी फोर्स, जायरीनों को रोकने के लिये पुलिस अलर्ट