राजीव शर्मा/बहराइच: अपराध के खिलाफ यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. बहराइच जिले में पुलिस टीम की चोरों के गैंग से मुठभेड़ हो गई. जिसमें बाराबंकी निवासी रज्जब अली नाम के शातिर चोर के पैर में गोली लगी है. मौके से 03 अन्य साथी चोरी के माल के साथ गिरफ्तार हुए हैं. थाना फखरपुर के भखला गांधी घाट में बीती रात हुई चोरी के बाद गैंग के सदस्य चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे. इसी दौरान मुठभेड़ में गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
ये है पूरा मामला
थाना फखरपुर क्षेत्र के भकला के गांधीघाट गांव में 4 चोर बीती रात हुई चोरी के समान का बंटबारा कर रहे है और दोबारा चोरी की योजना बना रहे है. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना फखरपुर मय स्वाट टीम के साथ ग्राम भकला के गांधीघाट पर पुलिस बल के साथ पहुंच गई. गांव को चारों तरफ से घेरकर दबिश दी गई. जिसके बाद आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने लगे.
जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी रज्जब अली के पैर में गोली लगी. वह मौसण्डी थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी का रहने वाला है. उसके अलावा मौके से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी के समान और चोरी करने के उपकरण और दो बाइकों को मौके से बरामद किया गया है.
हिरासत में आरोपी
आरोपियों को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया है. घायल अभियुक्त रज्जब अली को इलाज के लिए CHC फखरपुर भेजा गया. पकड़े गए आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
जौनपुर में मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश घायल
जौनपुर, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत खेतासराय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सोमवार तड़के थाना खेतासराय पुलिस टीम और चौकी मानीकलां की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.
घर पर दूध सप्लाई करने वाला निकला हवस का पुजारी, 65 साल की महिला से रेप, विरोध करने पर किया ये हाल