trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02691837
Home >>लखीमपुर खीरी

Bahraich News : मासूम की जान लेने वाला आदमखोर पिंजरे में कैद, डर से आजाद हुए लोग, जानें कैसे बनाया था शिकार?

Bahraich Latest News : बहराइच में एक तेदुंए के आतंक ने मासूम बच्चे को मार डाला. जहां तेंदुए की पशु चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी. जानिए क्या है पूरा मामला....

Advertisement
Bahraich News
Bahraich News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 24, 2025, 12:00 PM IST
Share

Bahraich News Hindi \ Rajeev Sharma : उत्तर प्रदेश के शहरों में तेंदुए के हमले की घटनाएं सामने आई. जिसमें एक घटना बहराइच से सामने आई है. जहां तेंदुए ने 4 वर्षीय मासूम बच्चे को दबोचकर उसे मार डाला. जिसके बाद तेंदुआ शिकार की तलाश में पिंजरे में घुसते ही कैद हो गया. 

जानिए क्या है पूरा मामला..
बहराइच के कतर्नियाघाट क्षेत्र के सुजौली रेंज के पास भैंसाही में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. जिसमें तेंदुए ने चार साल के विक्की को दबोच कर बच्चे को मार डाला. उसी दौरान तेंदुए आ शाम को शिकार की तलाश में पिंजरे में घुसता ही है तुंरत वह उसमें कैद हो जाता है. तेंदुआ पकड़े जाने की खबर लोगों की मिलते ही वहां भीड़ जमा हो जाती है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पिंजरे में कैद तेंदुए को डॉक्टर जांच के लिए रेंज कार्यालय ले गए. 

अपना शिकार करना पड़ा भारी 
पिंजरे में कैद तेंदुए ने एक मासूम को जबड़े में दबोच कर मार डाला था. यहीं नहीं खेत में काम कर रहे एक किसान को भी इस हमलावर तेंदुए ने घायल किया था. जिसको पकड़ने के लिए वन विभाग ने जगह देखते हुए पिंजरा लगाया था. अपने शिकार के उससे तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. 

तेंदुए को भेजा जांच के लिए..
कतर्नियाघाट के जंगल से सटे सुजौली थाने के भैंसाही गांव में पिंजरे में एक बकरा बाधां गया था. शिकार की तलाश में तेंदुआ पिंजरे में घुसते ही कैद हो गया. जैसे ही इसकी भनक वन विभाग की टीम को लगी. तत्काल इसकी जानकारी रेंजर सुजौली व डीएफओ वी शिवशंकर को दी गई. गांव में तेंदुआ पकड़े जाने की जानकारी पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी होने लगी. आनन फानन में पहुंचे रेंजर ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पिंजरा रेंज कार्यालय में लाया गया. जहां तेंदुए का पशु चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी. जिसके बाद मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर जहां बताया जाएगा. तेंदुए को वही छोड़ा जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Tiger Video: खूंखार टाइगर से लाठी डंडे लेकर भिड़ गए गांव वाले, खेत में दिखा बाघ से जंग, वीडियो सामने आया

यह भी पढ़ें - सियार, भेड़िया के बाद आदमखोर कुत्तों का आतंक, 1 दर्जन से ज्यादा को बनाया शिकार, यूपी के इस जिले में दशहत

Read More
{}{}