राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में कांग्रेस नेता शेख जकरिया पर करीब छह से सात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया गया है. बदमाशों ने घेराबंदी करके उन पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला किया. पीड़ित के मुताबिक बरापत्थर निवासी फैसल ने ये हमला किया गया. जमीनी विवाद को लेकर हमला करने का आरोप पीड़ित ने लगाया है. खून से लतपथ नेता को लखनऊ रेफर किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जमीनी विवाद को लेकर किया गया हमला
कांग्रेस नेता जकारिया शेखू शहर के काजीपुरा के रहने वाले हैं. उन पर बदमाशों ने खत्रीपुरा शीशे वाली मस्जिद के पास हमला किया. बरापत्थर निवासी फैसल पर घेराबंदी कर हमला करने का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर हमला किया गया है. आरोप है कि छह से सात लोगों ने हमला किया. पीड़ित ने फायरिंग करने व छर्रे लगने का आरोप लगाया. पूर्व शहर अध्यक्ष शेख जकरिया को खून से लतपथ हालत में इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर पीड़ित को बहराइच से लखनऊ रेफर किया गया. उनके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है और कई जगह से खून रिसता दिखाई दिा. हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में उनके समर्थकों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बहराइच कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला है.