trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02730172
Home >>लखीमपुर खीरी

Bahraich News: बहराइच की राइस मिल में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से पांच मजूदरों की मौत

 Bahraich incident: यूपी के बहराइच के दरगाह इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. राइज मिल में दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई हैं. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.    

Advertisement
Bahraich News
Bahraich News
Preeti Chauhan|Updated: Apr 25, 2025, 11:08 AM IST
Share

Bahraich News/राजीव शर्मा: यूपी के बहराइच में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. दरगाह इलाके में राईस मिल में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया है.  पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है. घटना के बाद लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत
जानकारी के मुताबिक शहर के दरगाह इलाके में स्थित राज गढ़िया राइस मिल में ये बड़ा हादसा हुआ है. राइस मिल के ड्रायर में धुंआ उठने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई और तीन लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंचा. 

फायर अफसर ने बताया कि कॉल आया थी राजगड़िया की एक मिल में आग लग गई है.  कई लोग यहां पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुल आठ लोगों को बाहर निकाला गया है. मिल के ड्रायर में धुंआ उठा और आग लग गई. उनके मुताबिक हॉस्पिटल में डॉक्टर ने बताया कि पांच की मौत हो गई है. CMO  ने बताया कि मिल में आग लग गई और दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई और इनको यहां पर मृत अवस्था में लाया गया.

अपडेट के लिए बने रहिए....

Read More
{}{}