Bahraich Hindi News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. सुजौली क्षेत्र के अयोध्यापुरवा गांव में बीती रात एक तेंदुए ने छत पर सो रही महिला को अपना शिकार बना लिया. जानकारी के अनुसार इसी गांव में दो महीने पहले दो तेंदुए पकड़े गए थे.
कब की है ये घटना?
घटना देर रात करीब 1:50 बजे की है जब 45 वर्षीय जहीरा बानो पत्नी निसार, गर्मी के कारण छत पर खाना खाकर सो रही थीं. इसी दौरान तेंदुआ अचानक छत पर आ गया और महिला पर हमला कर उसे दबोच लिया. हमले के बाद तेंदुआ महिला को घसीटते हुए छत से नीचे कूद गया और उसे पास के गन्ने के खेत में ले गया. सुबह जब परिवार वालों को महिला नहीं दिखी तो खोजबीन की गई, जिसके बाद खेत में महिला का शव बरामद हुआ.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना पर सुजौली थाना प्रभारी हरीश सिंह, वन क्षेत्राधिकारी रोहित यादव व पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.
गांव के कर्फ्यू जैसा माहौल
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि इसी गांव से लगभग दो महीने पहले दो तेंदुए पकड़े गए थे, बावजूद इसके तेंदुए का हमला चिंता का विषय बन गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए की जल्द से जल्द तलाश कर पकड़े जाने की मांग की है ताकि दोबारा इस तरह की दर्दनाक घटना ना हो.
और पढे़ं: बौद्ध गुफा देखने गए थे अधिकारी, मधुमक्खियों की झुंड ने किया ऐसा अटैक; CDO समेत कई पहुंचे अस्पताल