Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां अंतिम संस्कार से लौट रहे दो बाइक सवार चार लोगों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. चारों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, भीरा थाना क्षेत्र के सायपुर गांव निवासी शिव कुमार, पत्नी राधा, पिता राम अवतार और बेटा शिवांश दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर मंगलवार को मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में अपने रिश्तेदार के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे. अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सभी बाइक से ही घर लौट रहे थे. जैसे ही वह संसारपुर से कुछ ही दूर गोला खुटार हाईवे पर पहुंचे, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी.
रोडवेज बस ने कुचला
लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक सवार नीचे गिर गए. इसके बाद रोडवेज बस ने सभी को कुचल दिया. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
वहीं, अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. बताया गया कि खेरेश्वर चौराहे पर मैक्स और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर वाहन में फंस गया. स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें : Bahraich News : मासूम की जान लेने वाला आदमखोर पिंजरे में कैद, डर से आजाद हुए लोग, जानें कैसे बनाया था शिकार?
यह भी पढ़ें : Balrampur News: एग्जाम सेंटर देखने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला, बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा