Gas leakage in Hardoi: हरदोई के हरपालपुर कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विवेक मिश्रा के कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. यह घटना शुक्रवार के शाम 7 बजे की है, जब स्टोरेज के एक वॉल्व से गैस लीक होने लगी. रात 10:15 बजे गांव में गैस की तीखी दुर्गंध फैली. लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई.
ऑक्सीजन मास्क न होने पर परेशानी
गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोल्ड स्टोरेज संचालक से बात की और दमकल कर्मियों को जानकारी दी. देर रात सवायजपुर से दमकल विभाग की टीम पहुंची, लेकिन टीम के पास ऑक्सीजन मास्क न होने से गैस का रिसाव नहीं बंद कर सकी. टीम ने जिला मुख्यालय पर स्थित अग्निशमन की टीम को जानकारी दी.
फायर ब्रिगेड को मिली सफलता
इसके बाद मौके पर पहुंची टीम अमोनिया गैस का रिसाव बंद करने की कोशिश में जुट गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम को सफलता हासिल हुई. फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है. आपको बता दें, हरपालपुर कस्बे की आबादी करीब 10 हजार है. यहां पांडेय पुरवा निवासी विवेक मिश्रा का कोल्ड स्टोरेज बना है.
यह भी पढ़ें: द्वारचार, जयमाल के बाद सात फेरे लेकिन विदाई से पहले बिगड़ गई बात, चौखट से बिना दुल्हन लौटी बारात