Lakhimpur kheri Latest News: लखीमपुर खीरी में सोमवार को एक खौफनाक घटना ने ग्रामीणों को दहला दिया. खेत में घास चर रहे एक बकरे को अजगर ने अपना शिकार बना लिया. बकरे की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने देखा कि अजगर बकरे को निगलने की कोशिश कर रहा है, तो गांव में अफरा-तफरी मच गई.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मैलानी वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढाका गांव की बताई जा रही है. जहां पर खेत में बकरियां चरा रहे थे, तभी अचानक एक बड़ा अजगर वहां आ गया और एक बकरे पर हमला कर दिया. बकरा चीखता रहा और जमीन पर तड़पता रहा, लेकिन अजगर ने उसे नहीं छोड़ा. ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर लाठी-डंडों से जमीन पीटना शुरू किया जिससे डरकर अजगर बकरे को छोड़कर खेतों की ओर भाग गया.
गांव वालों ने इसकी तुरंत वन विभाग को सूचना दी. वन की टीम मौके पर पहुंची. तब तक अजगर बकरे का शिकार कर चुका था. इसके बाद पीड़ित किसान ने अपने मृत बकरे को खेत में ही दफना दिया. क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मुआवजे को लेकर वे उच्च अधिकारियों से बात करेंगे, तभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा.
गांव में फैली दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही वे बाघ के खतरे से डरे हुए हैं, अब अजगर ने और दहशत फैला दी है. ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही को रोका जाए, ताकि उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
मैं जयपुर जा रहा हूं... फिर कभी नहीं लौटा प्रेमी, मैट्रिमोनियल साइट पर पनपे प्यार ने उजाड़ी जिंदगी