Lakhimpur Kheri IT Raid News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आयकर विभाग की टीमों ने कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है. जिसमें लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स और रानीगंज स्थित एकता ट्रेडर्स समेत कई व्यापारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी जांच जारी रही.
फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम 36 घंटे से शहर में डेरा डाले हुए है. शुक्रवार को जांच के लिए 22 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. विभाग के अधिकारी कचेहरी रोड स्थित लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स के शोरूम में ही रुके रहे और सुबह होते ही जांच फिर शुरू कर दी गई. शोरूम के शटर बंद रहे और पुलिस की मौजूदगी बनी रही.
एकता ट्रेडर्स पर भी जांच जारी
तेल और घी के व्यवसाय से जुड़े एकता ट्रेडर्स पर भी आयकर विभाग की टीम ने रातभर रुककर सुबह फिर से जांच शुरू की. अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप की गहन जांच की. फिलहाल, जांच में क्या सामने आया है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
नीलकमल शोरूम भी रहा बंद
गुरुवार को खीरी रोड स्थित नीलकमल शोरूम पर भी छापा पड़ा था. शुक्रवार को शोरूम का शटर बंद रहा, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां की जांच पूरी हो चुकी है. हालांकि, अधिकारियों ने अब तक जांच के नतीजों पर कोई जानकारी साझा नहीं की है.
मोहम्मदी में व्यापारी परेशान
मोहम्मदी में आयकर विभाग की टीम ने गुप्ता मेडिकल स्टोर और पंकज किराना इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की. इस कार्रवाई से कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. टीम ने मेडिकल स्टोर मालिक के घर और पंकज किराना की दोनों दुकानों पर जांच की.
गोला में भी व्यापारी निशाने पर
गोला गोकर्णनाथ के कुम्हारन टोला में स्थित राकेश गुप्ता दाल वालों के यहां भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही. टीम ने फोन, लैपटॉप और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की. कई व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेनी चाही, लेकिन टीम ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी.
700 करोड़ का काला कारोबार, कानपुर की दिग्गज पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा