trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02485104
Home >>लखीमपुर खीरी

स्कूटी पर ही सरकारी कार्यालय पहुंच गए विधायक, एसडीएम को जमकर सुनाई खरी खोटी, देखें Viral Video

Lakhimpur Kheri: सोशल मीडिया पर इस समय लखीपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में योगेश वर्मा भ्रष्टाचार को लेकर एसडीएम पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
MLA yogesh
MLA yogesh
Subodh Anand Gargya|Updated: Oct 23, 2024, 04:54 PM IST
Share

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि विधायक गुस्सा हो रहे हैं. मामला एक किसान से जुड़ा था. एक किसान को अपनी जमीन की पैमाइश करवानी थी. जिसके लिए उससे सरकारी कर्मचारी ने घूस मांगी. घूस मांगे जाने के बारे में जैसे ही विधायक को पता चला तो वह भड़क उठे. अब यह वीडियो वायरल है.

जैसे ही विधायक को घूस की मांग के बारे में पता चला तो वह स्कूटी पर ही सवार होकर सीधा एसडीएम कार्यालय जा पहुंचे. वीडियो में दिख रहा है कि विधायक स्कूटी पर सवार हैं और सामने एसडीएम खड़े हैं. घूस लेने को लेकर विधायक एसडीएम को जमकर फटकार लगा रहे हैं. उन्होंने एसडीएस से कहा कि वह किसान को उसका पैसा लौटाने में मदद करें. अगर समय से किसान को उनका पैसा नहीं मिलता है तो विधायक खुद धरने पर बैठ जाएंगे.

 

आपको बता दें कि इस मामले में किसान 6 साल से परेशान हैं. क्योंकि इतने समय में उनकी जमीन की पैमाइश नहीं हो सकी है. सरकारी कर्मियों ने किसान से घूस तो ली लेकिन उसका काम नहीं किया. पैसे लेने के बावजूद 6 साल तक उसे चक्कर कटवाते रहे. किसान रिटायर्ड टीचर हैं . विधायक जब सरकारी कार्यालाय पहुंचे तो उन्होंने एसडीएम को घूसखोरी को लेकर खरी खोटी सुनाई. इस मामले में एसडीएम को अवगत कराया गया कि कानूनगो ने घूस ली है. विधायक ने घूस का पैसा लौटाने की मांग की है. इस मामले में एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि वे कानूनगो को हटा देंगे.

Read More
{}{}