trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02793332
Home >>Bahraich

Bahraich news: बहराइच में लक्कड़ शाह मजार पर चले 7 बुलडोजर, पुलिस बल और वन विभागकर्मियों ने रात भर कार्रवाई की, फोर्स तैनात

Bahraich news: यूपी के बहराइच में लक्कड़ शाह मजार को ध्वस्त कर दिया गया है.  कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के संरक्षित क्षेत्र में स्थित मजार पर 7  बुलडोजर के साथ भारी पुलिस बल और वन विभागकर्मियों ने रात भर कार्रवाई की.

Advertisement
Bahraich News
Bahraich News
Preeti Chauhan|Updated: Jun 09, 2025, 05:43 PM IST
Share

प्रीति श्रीवास्तव/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में लक्कड़ शाह मजार पर 7 बुलडोजर चले.  अतिक्रमण हटा दिया गया है.  सेंचुरी क्षेत्र में स्थित अवैध अतिक्रमण को वन विभाग ने  ध्वस्त कर दिया है. पुलिस बल और वन विभागकर्मियों ने रात भर कार्रवाई की है.  ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद पीएसी तैनात कर दी गई है. सालों से  कतर्नियाघाट सेंचुरी रेंज में अवैध मजारें बनी थीं. इस मजार पर 16वीं सदी से उर्स मनाया जा रहा था.

यूपी के बहराइच में लक्कड़ शाह मजार ध्वस्त 
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के संरक्षित क्षेत्र में स्थित मजार पर सात बुलडोजर के साथ भारी पुलिस बल और वन विभागकर्मियों ने रात भर कार्रवाई की है.  अतिक्रमण को हटा दिया गया है. ऐक्शन के बाद पीएसी तैनात कर दी गई.  किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है. 

मेले पर लगी थी रोक
इससे पहले प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई मजारों पर लगने वाले मेलों पर रोक लगा दी थी. इनमें बहराइच जिले के कतर्नियाघाट जंगल के कोर क्षेत्र में स्थित लक्कड़ शाह बाबा की मजार पर हर साल आयोजित होने वाला एक दिवसीय मेला भी शामिल था. मेला आयोजकों ने विरोध जताया था. वहीं प्रशासन का कहना था कि मजार पर धार्मिक क्रियाकलाप और जियारत पर कोई रोक नहीं है, केवल भीड़ के जमा होने पर रोक लगाई गई है.

क्या कहा कतर्नियाघाट के प्रभागीय वन अधिकारी बी. शिवशंकर ने...
कतर्नियाघाट के प्रभागीय वन अधिकारी बी. शिवशंकर ने बताया, प्रभाग के मुर्तिहा रेंज में लक्कड़ शाह की मजार है.  जहां ज्येष्ठ माह में आयोजित होने वाले एक दिवसीय मेले में काफी भीड़ होती है. यह स्थान जंगल के कोर क्षेत्र में आता है इसीलिए पिछले चार सालों से यहां भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई जा रही है. भीड़ को रोकने के लिए स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, पुलिस व वन विभाग के लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी.  बी. शिवशंकर ने साफ किया कि मजार पर धार्मिक क्रियाकलाप और जियारत पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. इलाके में भीड़ रोकने के लिए वाहनों के आवागमन व आग जलाकर खाना बनाने व वहां रुकने या रात्रि विश्राम पर रोक लगाई गई है.

 

 

Read More
{}{}