Balrampur News: बलरामपुर के पचपेड़वा क्षेत्र के भाभर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मनकौरा के मजरा टिकुइया में मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इस खबर के फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया है. वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और गांव के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई है.
तेंदुए ने तीन शावकों को दिया जन्म
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्यास मणि ने बताया कि दो दिन पहले ग्रामीणों ने गांव के आसपास तेंदुए को घूमते हुए देखा था. शनिवार रात को नरायण पाठक के घर के पास स्थित झाड़ियों से तेंदुए की आवाजें सुनाई दीं. जब सुबह ग्रामीणों ने झाड़ियों के भीतर देखा, तो मादा तेंदुआ अपने तीन नवजात शावकों के साथ दिखाई दी. इस दृश्य को देखकर ग्रामीण सहम गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही भाभर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मादा तेंदुआ शावकों के साथ झाड़ियों में सुरक्षित है. टीम द्वारा आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि वे उस क्षेत्र के पास न जाएं और सतर्क रहें.
वन विभाग की टीम कर रही निगरानी
वन क्षेत्राधिकारी ने संभावना जताई है कि मादा तेंदुआ किसी भी समय अपने बच्चों को दूसरी सुरक्षित जगह ले जा सकती है. इसीलिए टीम लगातार निगरानी कर रही है. मौके पर वन दारोगा नुरुल हुदा, केपी सिंह, वनरक्षक विजय चौधरी, भयंकर सिंह, अरुण कुमार और पप्पू सहित कई अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
शावकों के पास न जाने की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे न तो शावकों के पास जाएं और न ही तेंदुए को छेड़ने की कोशिश करें. किसी भी प्रकार की गतिविधि या हलचल की तुरंत सूचना वन विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग का उद्देश्य है कि तेंदुए और उसके बच्चों को सुरक्षित वातावरण दिया जाए, साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.