Hardoi News: हरदोई में एक युवक पर इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह फर्जी ग्राम पंचायत अधिकारी बन गया और रोज शाहजहांपुर जाने लगा. वह एक महिला मित्र से मिलने लखनऊ गया और लौटकर खुद के साथ लूट की फर्जी कहानी रची और खुद को चारे के खेत में बेहोशी का नाटक कर लेट गया. हंगामा इतना बरपा कि एसपी को मौके पर जाना पड़ा. जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि युवक न तो ग्राम पंचायत अधिकारी है और न ही लूट हुई.
क्या है ये पूरा मामला?
युवक की फर्जी कहानी अब युवक पर भारी पड़ रही है और पुलिस मामले में जरुरी कार्रवाई कर रही है. उसने यूट्यूब पर देखकर खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बनाकर सबको गुमराह कर दिया, लेकिन जब खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए. दरअसल, हरदोई पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि जिले के बेहटा गोकुल थाना इलाके के सिधौली गांव के निवासी एक ग्राम विकास अधिकारी जिसका नाम सनोज है और वह लापता हो गए हैं. जब परिवार वाले खोजबीन नहीं कर पाए तब पुलिस के पास आये.
3 लाख 6 हजार की लूट
पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू कर दी. आज सुबह सनोज शाहाबाद इलाके के एक गांव के बाहर चारे के खेत में कथित रूप से बेसुध आराम फरमाते नज़र आ गए. मामले की सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे. चूंकि, एसपी खुद खोजबीन करने इलाके में पहुंच चुके थे, तो सब कुछ फुर्ती से हुआ और कौतूहल का विषय भी बना. सनोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि सनोज के पास से 3 लाख 6 हजार की लूट भी हुई है.
सनोज ने बनाए फर्जी दस्तावेज
हालांकि, सनोज की जब कुछ हालात सामान्य हुए तब पूछताछ हुई सनोज से और पुलिस ने लोकेशन देखी तो फिर मामला पता चला कि सनोज असल में ग्राम पंचायत अधिकारी हैं ही नहीं. वह स्वघोषित, स्वरचित ग्राम विकास अधिकारी हैं. जिस दिन सीएम ने चयनित ग्राम विकास अधिकारियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया था. उसी दिन यूट्यूब पर देखकर एक नकली ज्वाइनिंग लेटर सनोज ने बना लिया और घरवालों को बता दिया कि हम ग्राम पंचायत अधिकारी बन गए हैं और रोज शाहजहांपुर ड्यूटी करने जाने लगा.
कैसे खुला पूरा मामला?
हालांकि, वह रोज ड्यूटी पर जाने की कहकर घर से निकलते रहे, लेकिन दिन भर घूमते फिरते और घर आ जाते ठाठ फरमाते. अब पुलिस ने पड़ताल की तो सारा मामला खुल गया और पुलिस ने जब खुलासा किया तो मामला चौकाने वाला निकला. कथित ग्राम पंचायत अधिकारी लखनऊ में अपनी एक महिला मित्र से मिलने गया, घूमा फिरा, चिड़ियाघर देखे और वापस आ गया. शाहाबाद आकर बियर खरीदे पिये और पत्नी से बात भी की और उसके बाद एक गांव की पगडंडी के किनारे खेत में लूटपाट का माहौल बनाकर नशा किया और सो गया.
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
सुबह जब उठे तब आस-पास लोगों को देखा और मन ही मन सारी कहानी बनाकर फिर लेट गए. घर वाले बेचारे हैरान परेशान भटकते रहे और पुलिस वाले रात भर इधर उधर इन्हें तलाशते रहे. जब असलियत सामने आई तब ये पता चला कि ग्राम पंचायत अधिकारी बताया. खुद को फर्जी लापता हुआ, वह फर्जी लूटपाट की झूठी कहानी रच डाली. फिलहाल, पुलिस को सनोज ने वीडियो बनाकर अपनी पूरी कहानी बताई है. पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र तलाश लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.