trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02776262
Home >>लखीमपुर खीरी

UP News: पड़ोसी पर दिल हार बैठी तीन बच्चों की मां, पति ने पत्नी की प्रेमी से खुद कराई शादी

Lakhimpur kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चौंकाने वाली घटना हुई. यहां एक पति ने अपने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी. पत्नी को प्रेमी के साथ नई जीवन की शुरुआत करने के लिए छोड़ दिया.

Advertisement
Lakhimpur Kheri News
Lakhimpur Kheri News
Zee Media Bureau|Updated: May 28, 2025, 10:08 AM IST
Share

दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी: आए दिन पत्नी और प्रेमी के मिलकर पति की हत्या कर देने के मामले सामने आने से अनहोनी होने के डर से खौफ में जी रहे किसान ने अपनी ही पत्नी का प्रेमी के साथ विवाह कर दिया. पहले से ही तीन बच्चों की मां बन चुकी महिला बीते एक साल से अपने रिश्ते में देवर से प्रेम प्रसंग में चल रही थी. इसकी जानकारी के बाद पति ने अपनी पत्नी और भाई का विवाह करा दिया.

चर्चा बन अनोखी शादी
मामला निघासन थाना क्षेत्र के चखरा गांव का है, जहां एक तीन बच्चों की मां का पड़ोस के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जब महिला के पति को हुई तो उसने पंचायत ,पुलिस में शिकायत कर अपनी बात रखी, लेकिन दोनों को मिलना जुलना कम नहीं हुआ. हत्या की आशंका के चलते किसान ने अपनी पत्नी की शादी पड़ोस के रहने वाले प्रेमी से करा दी. यह अनोखी शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पड़ोसी से हो गया प्रेम प्रसंग
खरबनि तहसील राजमहल जिला झारखंड निवासी राजविंदर कौर 35 वर्ष साल का ब्याह 18 वर्ष पूर्व चखरा निवासी गुरनाम सिंह 42 वर्ष के साथ हुआ था, जो कि पेशे से किसान हैं, गुरनाम सिंह की दो बेटियां और एक बेटा है. गुरुनाम सिंह की पत्नी राजविंदर कौर का पड़ोस के रहने वाले सतनाम सिंह 36 से प्रेम प्रसंग हो गया.

प्रेमी से करा दी पत्नी की शादी
पति को जब मामले की जानकारी हुई तो पति सतनाम सिंह को हुई तो उन्होंने गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर पत्नी राजविंदर कौर की शादी पड़ोसी सतनाम सिंह से करा दी , सतनाम ने महिला के तीन बच्चों के पालन पोषण की भी जिम्मेदारी ली है. गुरनाम के घर से 50 मीटर दूर सतनाम का घर है. गुरनाम ने बताया कि सतनाम उसके सगे ताऊ महेंद्र सिंह का लड़का है. सतनाम सिंह की भी शादी हो चुकी है. सतनाम सिंह की भी पहली पत्नी नाम राजविंदर कौर है.

यह भी पढ़ें  - 'तुझको भी नीले ड्रम में भरवा दूंगी.' पति को पत्नी ने दी मुस्कान जैसी धमकी, लोहे की रॉड मार सिर फोड़ा

यह भी पढ़ें  -  नहीं! अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी.... द्वारचार पर खुली दूल्हे की पोल, खाली हाथ लौटी बारात

 

 

Read More
{}{}