Lakhimpur Kheri Hindi News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. आपको बता दें कि नगर पुनर्गठन पेयजल योजना पर तेज़ी से काम चल रहा है. इस योजना पर कुल 64 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. अभी तक करीब 70 किलोमीटर अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है और तीन ओवरहेड टैंकों का निर्माण कार्य जारी है.
सितंबर 2026 तक पूरा होगा लक्ष्य
जल निगम के अनुसार, योजना के तहत कुल 131 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी है. इसमें से लगभग 53 फीसदी काम पूरा हो चुका है. शेष 61 किलोमीटर पाइपलाइन को सितंबर 2026 तक बिछाने का लक्ष्य है. इस योजना से 14 हजार घरों को पेयजल की सुविधा मिलेगी.
मुफ्त में मिलेगा जल कनेक्शन
शहरवासियों को इस योजना के तहत मुफ्त जल कनेक्शन मिलेगा. इसके लिए उन्हें आधार कार्ड देना होगा. जल निगम की ओर से सभी वार्डो में तेज़ी से काम किया जा रहा है ताकि तय समय में योजना पूरी हो सके.
तीन जगह बन रहे ओवरहेड टैंक
1. कानपुर धर्मशाला (शिव मंदिर के पास) – क्षमता 16 लाख लीटर
2. काशीराम आवास कॉलोनी – क्षमता 15 लाख लीटर
3. त्रिलोक गिरि मंदिर परिसर – क्षमता 12 लाख लीटर
शहर में बन रहे 9 ट्यूबवेल
मुक्ति धाम, भद्र कुंड, काशीराम आवास योजना, त्रिलोक गिरि मंदिर क्षेत्र
क्या बोले जल निगम अधिकारी?
जल निगम के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि हमारी टीम दिन-रात काम कर रही है. योजना का लक्ष्य है कि 2026 तक शहर के हर घर में शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से पहुंचे. 70 किलोमीटर पाइपलाइन बिछ चुकी है और जल्द ही शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.
और पढे़ं:
UP News: पड़ोसी पर दिल हार बैठी तीन बच्चों की मां, पति ने पत्नी की प्रेमी से खुद कराई शादी
विदाई से पहले दूल्हे को कह दिया टाटा बॉय-बॉय, गिड़गिड़ाते दूल्हे को पलट कर भी नहीं देखी दुल्हन