Hardoi News Hindi \ Ashish Dwivedi : हरदोई में एक समुदाय की जमीन पर मस्जिद का स्वरूप देकर बनाई जा रही मीनार को हटा दिया गया. बताया जा रहा है इस जमीन पर बिना अनुमति के अवैध तरीके से धार्मिक निर्माण किया जा रहा था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था. पुलिस की जांच के बाद निर्माण की गई बिल्डिंग को हटा दिया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला......
हरदोई में कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के गांव शाहपुर गंगा का रहने वाला रामखेलवान, जयसिंह, रामचंद्र, विनीत समेत अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था. बताया कि गांव मे एक बहुत पुराना शिव मंदिर है. जिस पर गांव के लोग पूजा करते है. इसी मंदिर के पड़ोस में गांव के रहने वाले एक समुदाय का खेत है. बताया कि खेत मालिक यहां पर बिना किसी अनुमति के मदरसा चला रहे थे. अब वह बिना किसी अनुमति के मीनार बनाकर मस्जिद का स्वरूप दें रहे है.
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने अवैध तरीके से चल रहे इस धार्मिक निर्माण को पुलिस से रुकवाए जाने की मांग की थी. जिसके बाद रविवार की दोपहर बाद क्रेन की मदद से अवैध रूप से बिना अनुमति किए गए अवैध निर्माण को हटा दिया गया. थानाध्यक्ष अनिल सिह ने बताया जांच के बाद किए गए निर्माण को हटवाने के निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ें - Bahraich News : बहराइच हिंसा के पांच मुख्य गुनाहगारों पर लगा NSA, दुर्गा पूजा विसर्जन में राम गोपाल मिश्रा के मर्डर के आरोपी
यह भी पढ़ें - निलंबित आईएएस-पीसीएस अफसरों की बहाली, जमीन की पैमाइश लटकाने का मामला, पांच हजार की घूस मांगने का वीडियो हुआ था वायरल