trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02788440
Home >>लखीमपुर खीरी

134 बोरों में 2 करोड़ की अश्लील सामग्री, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो तस्कर गिरफ्तार, सीमापार से किसने मंगाए आपत्तिजनक खिलौने?

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में पुलिस भारत-नेपाल बॉर्डर पर अश्लील सामग्री की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस नेपाल से मंगाए 2 करोड़ से ज्यादा कीमत के अश्लील और आपत्तिजनक खिलौने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
134 बोरों में 2 करोड़ की अश्लील सामग्री, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो तस्कर गिरफ्तार, सीमापार से किसने मंगाए आपत्तिजनक खिलौने?
Zee Media Bureau|Updated: Jun 05, 2025, 05:05 PM IST
Share

दीलिप मिश्रा/लखीमपुर खीरी: भारत-नेपाल सीमा पर एक बड़ी तस्करी का खुलासा हुआ है, जिसने जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है. लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में चाइनीज सेक्स टॉय जब्त किए हैं. यह खेप नेपाल के रास्ते भारत में लाई जा रही थी और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने की तैयारी थी.

आपत्तिजनक अश्लील खिलौनों से भरे 136 बोरे बरामद
जानकारी के अनुसार, गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र के सूड़ा घाट पर एक पिकअप वाहन को रोका गया. जांच के दौरान उसमें 72 पीले बोरे बरामद हुए, जिनमें कागज की पेटियों में करीब 10,800 चाइनीज सेक्स टॉय छिपाकर रखे गए थे. जब्त सामग्री को देखते हुए पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

इसके बाद पुलिस टीम ने तस्करी के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त विजय सिंह राना के गांव सूंडा में दबिश दी. उसके घर के बाहर से भी 62 पीले बोरे बरामद हुए, जिनमें 9,300 और सेक्स टॉय मिले. इस तरह कुल 20,100 सेक्स टॉय बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ एक लाख रुपये बताई जा रही है.

गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजा
इस मामले में पुलिस ने सलामत नगर भट्टा निवासी नईम पुत्र अब्दुल कयूम और अब्दुल कलाम नगर टॉकीज निवासी अनिल अहमद पुत्र मुस्तफा अहमद को गिरफ्तार किया है. दोनों को आपत्तिजनक वस्तुओं की तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया है. वहीं, मुख्य आरोपी विजय सिंह राना और सानू सिद्दीकी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.

गौरतलब है कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं. खाद्य सामग्री से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक की तस्करी यहां आम है, लेकिन इस बार सेक्स टॉय जैसी आपत्तिजनक वस्तुओं की तस्करी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है. पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: नप गई मौत का हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली कानपुर की डेंटिस्ट! पुलिस को मिली रिमांड, हेयर ट्रांसप्लांट से दो लोगों की मौत का मामला

 

Read More
{}{}