trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02839389
Home >>लखीमपुर खीरी

Pilibhit Tiger Attack: खेत में दबे पांव आया बाघ, फिर किसान को बनाया अपना शिकार, शव देख परिजनों में कोहराम

Pilibhit Tiger Attack: पीलीभीत में उस वक्त इलाके में दहशत छा गई, जब खेत देखने गए किसान पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया. इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Pilibhit Tiger Attack
Pilibhit Tiger Attack
Pooja Singh|Updated: Jul 14, 2025, 12:19 PM IST
Share

Pilibhit Tiger Attack: पीलीभीत में बाघ ने एक किसान पर अचानक अटैक कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय दयाराम सुबह अपने खेत देखने गए थे. जहां बाघ ने उन पर धावा बोल दिया. इस घटना से गांव वालों में दहशत फैल गई है. 

किसान पर बाघ का हमला
यह घटना शहर के न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलहर की है. वह गांव के नजदीक अपना खेत देखने के लिए गया था. अचानक वहां बाघ ने हमला कर दिया. थोड़ी देर बाद परिवार वाले उसे तलाश करने पहुंचे तो घटनास्थल का नजारा देख सबके होश उड़ गए. जिसके बाद गांव वालों में आक्रोश फैल गया.

घटना से गांव वालों में दहशत 
जैसे ही बाघ के हमले की सूचना गांव में फैली तो बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए. इसके साथ ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. फिर थाना प्रभारी न्यूरिया सुभाष मावी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटनास्थल पर बाघ की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम लगाई गई है. वहीं, किसान की मौत से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: Agra News: अश्लील वीडियो भेजना पड़ा भारी, मनचले की लात-घूसों और चप्पलों से धुनाई, BJP महिला कार्यकर्ताओं ने निकली सारी हेकड़ी

Read More
{}{}