trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02861884
Home >>लखीमपुर खीरी

Bahraich News: खेलते-खेलते पानी में डूबने से दो बच्चियां की मौत, बहराइच में रेलवे विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में भरा था पानी

 Bahraich News: बहराइच में  पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. खेलते-खेलते बच्चियों के पैर फिसले और वो जमीन पर बने हुए गड्ढे में गिर गईं.  

Advertisement
Bahraich News
Bahraich News
Preeti Chauhan|Updated: Jul 31, 2025, 07:58 AM IST
Share

राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच के रूपईडीहा थाना क्षेत्र के रामजानकी नगर में बुधवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ.  रेलवे ग्राउंड में निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां खेलते-खेलते रेलवे की जमीन पर बने गड्ढों के पास पहुंच गईं.  जहाँ पैर फिसलने से वे पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गईं. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन टीम में दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खुदाई से बना था गड्ढा
जानकारी के अनुसार, रेलवे विभाग द्वारा बीते दिनों पटरी निर्माण का काम चल रहा था और इसी दौरान मिट्टी निकाली गई थी, जिससे वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया था. अभी हाल ही में हुई बारिश के कारण यह गड्ढा पानी से भर गया था, जो इस दुखद घटना का कारण बना. र शायद बच्चियों को इसका आभास नहीं था और  इसी गड्डे में दोनों बच्चियां गिर गई और हादसा हो गया.

Read More
{}{}