Bahraich Hindi News/राजीव शर्मा: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कोतवाली नानपारा क्षेत्र के सरैंया गांव में नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों मासूम बच्चे अपनी मां से मिलने नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
मां से मिलने जा रहे थे मासूम
मृतक बच्चों की पहचान अनुज कुमार गौतम (उम्र 9 वर्ष) और मनोज कुमार गौतम (उम्र 6 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सरैंया गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे शाम के समय सरयू नदी के पार अपने खेतों की ओर गई हुई मां से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों की आंखें नम हैं और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.