trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02682941
Home >>लखीमपुर खीरी

चित्रकूट-बरेली से लखीमपुर-देवरिया तक 13 धार्मिक स्थलों की सड़कों को मंजूरी, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

UP Latest News: प्रदेश में कुल 74 धार्मिक मार्गों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से पहले चरण में 13 मार्गों को विकसित करने की मंजूरी मिली है. सरकार का मानना है कि इस पहल से धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा.  
 

Advertisement
UP CM Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath
Zee Media Bureau|Updated: Mar 16, 2025, 09:17 PM IST
Share

UP Hindi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 केडी सीएम आवास पर महत्वपूर्ण बैठक शुरू की. वे प्रमुख सचिवों और ACS के साथ नए बजट और पिछली योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. सभी विभागों के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हो रही है. अधिकारियों को विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 13 धार्मिक मार्गों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की मंजूरी दे दी है. इन मार्गों को बेहतर और सुगम बनाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में अधिक सुविधा मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लोक निर्माण विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है.

किन मार्गों का होगा विकास?
राज्य सरकार ने 76.84 करोड़ रुपये की लागत से चित्रकूट, उन्नाव, पीलीभीत, सोनभद्र, अमेठी, हाथरस, लखीमपुर, देवरिया, बरेली, बदायूं और मथुरा के प्रमुख धार्मिक मार्गों को विकसित करने की योजना बनाई है. इनमें चित्रकूट और उन्नाव के दो-दो मार्ग शामिल हैं.

प्रमुख मार्गों पर खर्च होने वाली राशि
1. चित्रकूट
खोही से लक्ष्मण पहाड़ी मार्ग – 2.26 करोड़ रुपये
शिवरामपुर खोही से पीली कोठी (मध्यप्रदेश सीमा) – 94 लाख रुपये
2. पीलीभीत
प्राचीन देव स्थल व सरोवर लिलहर मार्ग – 4.70 करोड़ रुपये
3. सोनभद्र
गोठानी शिव मंदिर मार्ग – 2.93 करोड़ रुपये
4. अमेठी
मुसाफिरखाना से महावीरन मंदिर मार्ग – 1.90 करोड़ रुपये
5. उन्नाव
राजाराव बक्श सिंह मार्ग – 3.58 करोड़ रुपये
मौरावा-उन्नाव मार्ग से बिल्लेश्वर मंदिर मार्ग – 4.64 करोड़ रुपये
6. हाथरस
तारागढ़ मंदिर मार्ग – 2.38 करोड़ रुपये
7. लखीमपुर
मेंढक मंदिर मार्ग – 3.80 करोड़ रुपये
8. देवरिया
भटनी बाजार से जलपा माता मंदिर मार्ग – 1.16 करोड़ रुपये
9. बरेली
रामनगर किला व थीम पार्क मार्ग – 1.04 करोड़ रुपये
10. बदायूं
कछला गंगाघाट से कासगंज मार्ग – 45 लाख रुपये
11. मथुरा
सादाबाद से ब्रह्मांड घाट मार्ग (7 से 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा) – 47.06 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च 2025 को सहारनपुर दौरे पर रहेंगे. वे मां शाकंभरी देवी मंदिर में दर्शन करेंगे, पर्यटन योजनाओं की समीक्षा करेंगे, मां शाकंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे, ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरित करेंगे, और विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सहारनपुर में रहेंगे.

और पढे़ं: मुस्लिम खुद चला रहे हथौड़ा, गोरखपुर में मस्जिद का सबसे ऊपरी तल गिराया गया, आखिर क्यों लिया गया ध्वस्तीकरण का निर्णय?

सीएम योगी का मोबाइल नंबर?, सीधे फोन कर मुख्‍यमंत्री से बता सकते हैं अपना दुख दर्द

Read More
{}{}