Shahjahanpur Latest News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों 'पति, पत्नी और वो' वाले मामले लगातार चर्चा में हैं, जिनके चलते कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला शाहजहांपुर से सामने आया है, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे नन्हे ने अपनी पत्नी निगार उर्फ रीना को गोली मार दी. पति को पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था. गंभीर रूप से घायल महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक
नन्हे कुछ साल पहले शाहजहांपुर की रहने वाली निगार से कोर्ट मैरिज कर चुका था. वह अपने परिवार से अलग शाहजहांपुर शहर में पत्नी के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि पत्नी मॉडर्न स्टाइल में रहती थी, जिससे पति अक्सर असहज रहता था. उसका स्वभाव शक्की था और वह पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था.
रात में देखा आपत्तिजनक स्थिति में
घटना की शुरुआत मंगलवार रात हुई, जब नन्हे करीब 12 बजे घर लौटा. वहां उसने अपनी पत्नी को एक जनसेवा केंद्र संचालक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. युवक मौके से भाग निकला, जबकि नन्हे और निगार के बीच तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर पति घर से चला गया.
सुबह पहुंची पत्नी, फिर हुआ विवाद
बुधवार सुबह निगार अपने बेटे के साथ ऑटो से पति को ढूंढते हुए उसके ठिकाने पर पहुंची. वहां पता चला कि वह दूसरी जगह गया है. इसके बाद वह दोबारा पति के पास पहुंची. सुबह करीब 11 बजे दोनों के बीच फिर से बहस हुई, जिसके दौरान नन्हे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से निगार को गोली मार दी.
गोली महिला के पेट और हाथ में लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही कांट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने हथियार को भी कब्जे में ले लिया है.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पति को पत्नी की जीवनशैली और उसके कथित संबंधों पर शक था, जिससे वह मानसिक तनाव में था.
घटना ने शहर में फैलाई सनसनी
नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम देने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग भी इस घटना से हैरान हैं और मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं.
और पढे़ं:
शादी से पहले 'लापता' दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ी शादी, फिर थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा
ऐन वक्त पर टला बड़ी बहन का निकाह, 7 साल के रिश्ते का हुआ ऐसा खुलासा, अब देने होंगे 30 लाख