trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02841975
Home >>लखीमपुर खीरी

हम शादी करेंगे...पर निकाह वाले दिन दूल्हा फरार,बारात का इंतजार करती रही दूल्हन... 3 साल से चल रहा था अफेयर

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में शादी के दिन दूल्हा फरार हो गया. दुल्हन और परिवार वाले बारात का इंतजार करते रह गए. 3 साल से युवक का लड़की से  प्रेम प्रसंग चल रहा था. दुल्हन के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है. जानें पूरा मामला...

Advertisement
Sitapur News (AI Photo)
Sitapur News (AI Photo)
Preeti Chauhan|Updated: Jul 16, 2025, 08:00 AM IST
Share

राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: यूपी के सीतापुर में एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रह गई पर वो बारात लेकर नहीं आया. दूल्हा शादी से ठीक पहले फरार हो गया. नाराज लड़की के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामला लहरपुर कोतवाली इलाके के मोहल्ला ठठेरी टोला का है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. लड़की के पिता ने लहरपुर कोतवाली मैं प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है.

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला थेटेरी टोला निवासी हमीद की बेटी की शादी 15 जुलाई को होना तय हुआ था लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा और फरार हो गया. पीड़ित लड़की के पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग मोहल्ले के ही रहने वाले अमन के साथ लगभग तीन सालों से चल रहा था. अमन ने शादी का झांसा देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए. जब इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तब अमन व उसके परिवार के लोगों से शादी करने के लिए कहा गया लेकिन लड़के वालों ने शादी से मना कर दिया. 

27 जून को  लड़के और लड़की वालों के बीच सुलह हुई
बीते 27 जून को लड़के और लड़की वालों के बीच सुलह समझौता हुआ और 15 जुलाई मंगलवार को निकाह होना तय किया गया.  तय तारीख पर लड़की पक्ष ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. घर में मेहमान आ चुके थे और खुशी का माहौल था, लेकिन निर्धारित समय पर न तो बारात आई और न ही अमन का कुछ पता चला. बाद में जानकारी मिली कि अमन घर से फरार हो गया है और उसके परिजनों ने शादी से साफ मना कर दिया. पीड़ित के मुताबिक जब अमन के परिवार से बात की गई तो बोले की खुद ही उसको ढूंढ लोग. पीड़ित परिवार मानसिक और सामाजिक रूप से आहत है.कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Read More
{}{}