राजीव शर्मा/बहराइच: बहराइच के कतर्निया घाट के जंगल में अपने पालतू मवेशियों को चराने गई एक महिला को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. जैसे ही मगरमच्छ में महिला को अपने जबड़े में दबोचा तो महिला चीखने लगी. आसपास मौजूद लोग चीख सुनते ही मौके पर पहुंचे और फिर कड़ी मशक्कत से जाल लगाकर मगरमच्छ के चंगुल से महिला के शव को छुड़वाया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पानी में अपने जबड़े में दबोच कर ले जा रहे मगरमच्छ की वीडियो मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया,जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मवेशी को चराने के लिए गई थी महिला
आपको बता दें कि कतर्नियाघाट क्षेत्र के चहलवा ग्राम पंचायत के निषादनगर की रहने वाली 55 वर्षीय लक्ष्मीना पत्नी कल्लू गांव के पास स्थित सरयू नहर के किनारे मवेशी को चराने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान पहले से नहर के किनारे झाड़ियां में बैठे विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया और दबोच कर नदी में खींच ले गया. जैसे ही मगरमच्छ ने महिला को पकड़ा तो चीखने लगी जिससे आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी.
500 मीटर तक खींच कर ले गया मगरमच्छ
वहीं महिला को मगरमच्छ करीब 500 मीटर दूरी तक नदी में घसीट ले गया. मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में जाल लगाकर मगरमच्छ से महिला के शव को छुड़ाया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.