Lakhimpur kheri News/दिलीप मिश्रा: लखीमपुर खीरी में शनिवार रात एक ऐसी घटना घटी, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. महज एक महीने की मासूम बच्ची, जिसे मां की गोद में सबसे ज़्यादा महफूज होना चाहिए था, उसे उसी मां ने तालाब में डुबोकर मौत के हवाले कर दिया. यह खौफनाक वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के खेतहरा गांव की बताई जा रही है. जहां पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.
बदला लेने के लिए बेटी को मार डाला
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला कुसुम ने जो बयान दिया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. कुसुम ने कहा कि मेरे पति मुझे मारते-पीटते थे, सारे गहने छीन लिए और घर से निकाल दिया. मैंने बदला लेने के लिए अपनी एक महीने की बेटी को तालाब में डुबो दिया.
शनिवार रात लगभग 11 बजे कुसुम अपनी मासूम बेटी को लेकर घर से निकली और गांव के पास स्थित तालाब में उसे डुबो दिया. इसके बाद वह देर तक वहीं बैठी रही.
सुबह पति को मिला सबूत
रविवार सुबह जब पति धूप सिंह की नींद खुली तो वह पत्नी और बेटी को घर में न पाकर घबरा गया. तलाश करते हुए जब वह तालाब की ओर पहुंचा तो पत्नी लौटती हुई मिली. जब उसने पूछा कि बेटी कहां है, तो पहले कुसुम चुप रही, लेकिन जब जोर देकर पूछा गया तो उसने खुद कबूल किया कि उसने बच्ची को तालाब में फेंक दिया है. धूप सिंह दौड़ता हुआ तालाब पहुंचा तो वहां उसकी बेटी का शव पानी में तैरता मिला. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
कोर्ट मैरिज से हुई थी शादी
धूप सिंह की पहली पत्नी ने वर्ष 2023 में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद वह रोजगार की तलाश में दिल्ली चला गया, जहां उसकी मुलाकात प्रतापगढ़ निवासी बंशी से हुई. दोस्ती के दौरान वह बंशी की भतीजी कुसुम के संपर्क में आया और दोनों में प्रेम संबंध बन गए. फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और दीपावली के समय गांव लौटकर वहीं बस गए. 9 जून 2025 को कुसुम ने एक बेटी को जन्म दिया था, लेकिन शादी के करीब एक साल बाद ही रिश्ते में दरार आ गई, और अब यह भयावह घटना सामने आई.
पुलिस ने दर्ज किया केस, मां हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को बरामद किया. पति की तहरीर पर कुसुम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. एएसपी पश्चिमी प्रकाश कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह बेहद दुखद और संवेदनशील मामला है.